पुरी रथयात्रा भगदड़ : खड़गे-राहुल गांधी ने जताया दुख, हादसे को बताया त्रासदी

भुवनेश्वर, 29 जून . Odisha के पुरी में गुंडिचा मंदिर के पास हुई भगदड़ पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दुख जताया है. खड़गे ने इस घटना में लापरवाही को अक्षम्य बताया. वहीं राहुल गांधी ने कहा कि जीवन की रक्षा सर्वोपरि है और इस जिम्मेदारी में कोई चूक स्वीकार्य नहीं है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,” महाप्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान भगदड़ मचने की घटना से बहुत दुखी हूं, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई और कम से कम 50 लोग घायल हो गए. यह घटना Friday को यात्रा के दौरान 500 श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर सामने आने के बाद हुई है. मेरी कामनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं. मैं सभी घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

उन्होंने लिखा, “जिस लापरवाही और कुप्रबंधन के कारण यह त्रासदी हुई, वह अक्षम्य है. राज्य Government और अधिकारियों को इस घटना में हुई गंभीर चूक की पूरी जांच करनी चाहिए. सार्वजनिक सुरक्षा और प्रभावी भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करना सबसे महत्वपूर्ण है, खासकर पूर्व नियोजित उत्सवों के दौरान. इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों को कानून के प्रति जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. इस विषम परिस्थिति में कांग्रेस श्रद्धालुओं के साथ खड़ी है तथा प्रभावित परिवारों को राहत, चिकित्सा सहायता तथा सहायता प्रदान करने के सभी प्रयासों में सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है.”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”पुरी में रथ यात्रा के दौरान हुई भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना और घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. Odisha Government से अपील है कि राहत कार्यों में तेजी लाए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि वो इसमें हर संभव मदद करें. यह त्रासदी एक गंभीर चेतावनी है; ऐसे बड़े आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन की तैयारियों की गंभीरता से तैयारी और समीक्षा होनी चाहिए. जीवन की रक्षा सर्वोपरि है, और इस जिम्मेदारी में कोई चूक स्वीकार्य नहीं है.”

Odisha के पुरी में गुंडिचा मंदिर के पास हुई भगदड़ की घटना पर माझी Government ने बड़ा एक्शन लिया है. इस हादसे को लेकर Odisha Government ने डीसीपी बिष्णु पति और कमांडेंट अजय पाढ़ी को ड्यूटी में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है, जबकि पुरी के जिला कलेक्टर और Police अधीक्षक (एसपी) का भी तबादला कर दिया गया है. चंचल राणा को नया जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है, वहीं पिनाक मिश्रा को नए एसपी की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा, माझी Government ने हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया.

एसके/