पुरी, 29 मार्च . दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को पुरी के जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए. सीएम बनने के बाद ये उनकी पहली यात्रा थी, जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की.
“जय जगन्नाथ जी की जय” नारे के साथ रेखा गुप्ता ने अपनी बात शुरू की. उन्होंने बताया, “दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर पहली बार पुरी धाम आना और भगवान जगन्नाथ के दर्शन करना मेरे लिए बड़ी बात है. आज अमावस्या का पवित्र दिन है. मैंने भगवान से प्रार्थना की कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और दिल्ली तरक्की करे. हमारे विकास के सारे काम सफल हों.”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने भगवान के सामने कृतज्ञता जताई और दिल्ली के लिए मेहनत से काम करने का आशीर्वाद मांगा. उत्कल दिवस के मौके पर दिल्ली में रहने वाले सभी ओडिया लोगों को मेरी शुभकामनाएं. भगवान का आशीर्वाद सब पर बना रहे और देश आगे बढ़ता रहे.”
रेखा गुप्ता ने यह भी ऐलान किया कि इस साल दिल्ली में उत्कल दिवस बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा. दिल्ली सरकार ने इसे बड़े उत्साह के साथ आयोजित करने का फैसला किया है.
मुख्यमंत्री ने दिल्ली में रहने वाले ओडिया समुदाय की तारीफ की. उन्होंने कहा, “दिल्ली देश की राजधानी है और यहां हर क्षेत्र के लोग सपने लेकर आते हैं. ओडिशा के हजारों परिवार दिल्ली की प्रगति में योगदान दे रहे हैं. मैं उन्हें भरोसा देती हूं कि दिल्ली सरकार उनके सुख-दुख में हमेशा साथ रहेगी.”
रेखा गुप्ता सुबह पुरी पहुंचीं और मंदिर में चतुर्धा मूर्ति (जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा और सुदर्शन चक्र) की पूजा की. पूजा के बाद वे कुछ देर मंदिर में रहीं और भक्तों के बीच भी दिखीं. मंदिर प्रशासन ने उनका स्वागत किया और सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैनात रही. यह दौरा निजी था, लेकिन उनके बयान से सियासी और सामाजिक संदेश भी गया.
उनकी यह यात्रा दिल्ली में ओडिया समुदाय के बीच उत्साह पैदा कर सकती है. उत्कल दिवस को बड़े स्तर पर मनाने की घोषणा से दिल्ली सरकार की योजना साफ हो गई. रेखा गुप्ता ने इस मौके पर अपनी धार्मिक आस्था और दिल्ली के विकास के लिए प्रतिबद्धता दोनों को सामने रखा.
–
एसएचके/केआर