सोल, 4 अक्टूबर . उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक योल को ‘असामान्य व्यक्ति’ और ‘कठपुतली’ करार दिया. किम दरअसल यूं के मंगलवार को सशस्त्र सेना दिवस समारोह में दिए एक बयान से बेहद खफा हैं. दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने कहा था कि यदि प्योंगयांग परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की कोशिश करता है तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा.
किम ने कहा, “कठपुतली यूं ने परमाणु हथियार संपन्न देश के सामने अपनी सैन्य ताकत का बखान किया. यह एक ऐसी बात है, जिसके कारण उनके असामान्य होने का शक पैदा हुआ.”
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के अनुसार, बुधवार को उत्तर कोरिया की विशेष ऑपरेशन इकाइयों के प्रशिक्षण बेस के दौरे के दौरान किम ने यह टिप्पणी की.
केसीएनए के अनुसार, किम ने कहा कि यूं के भाषण ने कठपुतली ताकतों की ‘सुरक्षा संबंधी बेचैनी और परेशान करने वाले मनोविज्ञान’ को दर्शाया.
उत्तर कोरिया के तानाशाह ने कहा कि यूं का बयान इस तथ्य का कबूलनामा है कि कोई और नहीं बल्कि दक्षिण कोरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका ही ‘क्षेत्रीय सुरक्षा और शांति को नष्ट कर रहे हैं.’
यह लगभग दो वर्षों में पहली बार है जब किम ने यूं को ‘राष्ट्रपति’ के रूप में संबोधित किए बिना उनके बारे में इतनी कड़ी टिप्पणी की.
इससे पहले जुलाई 2022 में एक कार्यक्रम में उन्होंने यूं का जिक्र करते हुए ‘राष्ट्रपति’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था.
गुरुवार को किम की बहन किम यो-जोंग ने दक्षिण कोरिया के सशस्त्र सेना दिवस समारोह को ‘मूर्खतापूर्ण’ बताया और इस कार्यक्रम के दौरान पहली बार प्रदर्शित की गई ‘ह्यूनमू-5’ मिसाइल को ‘बेकार का बड़ा हथियार’ कहा.
बता दें दक्षिण कोरिया ने आर्म्ड फोर्सेज डे के अवसर पर मंगलवार को पहली बार अपनी सबसे शक्तिशाली ‘मॉन्स्टर’ मिसाइल, प्रदर्शित किया था.
यह उत्तर कोरिया की परमाणु और मिसाइल धमकियों के बीच सोल की प्योंगयांग को स्पष्ट चेतावनी थी.
योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक राजधानी के दक्षिण में सोल एयर बेस पर आयोजित एक समारोह में दो मोबाइल मिसाइल लॉन्चर, ‘ह्यूनमू-5’ ले जा रहे थे.
यह मिसाइल उत्तर कोरिया के बड़े हमले की सूरत में दक्षिण कोरिया की जवाबी कार्रवाई की योजना का मुख्य हिस्सा है. यह सैन्य उपकरण राजधानी के दक्षिण में सियोल एयर बेस पर प्रदर्शित किए गए.
जमीन से जमीन पर मार करने वाली इस बैलिस्टिक मिसाइल को इसके आकार के कारण ‘मॉन्स्टर’ कहा जाता है. इसे सामरिक महत्व के कारण गोपनीयता में रखा गया था. यह लगभग 8 टन वजन का वारहेड ले जा सकती है और अंडरग्राउंड बंकरों को नष्ट करने में भी सक्षम है.
दक्षिण कोरिया ने ‘ह्यूनमू’ मिसाइलों की एक सीरीज डेवलप की है. इसमें बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें शामिल हैं.
–
एमके/