बिग बॉस 16 के ज्यादातर कंटेस्टेंट को खूब फेम मिला. बेशक ट्रॉफी एमसी स्टैन ने अपने नाम की लेकिन कई कंटेस्टेंट ऐसे रहे जिन्होंने खूब फेम हासिल किया. इनमें से एक नाम है निमृत कौर अहलूवालिया का. निमृत बिग बॉस के अंतिम पड़ाव तक पहुंचीं. शो में शिव के साथ अच्छी दोस्ती हुई और मंडली का चेहरा बन गईं. अब शो के बाहर आने के बाद भी निमृत लगातार चर्चा में हैं. शो के बाहर आने के बाद वह लगातार ग्लैमरस अवतार में नजर आईं. हाल में ही एक पार्टी हुई जिसमें बिग बॉस 16 के तमाम कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया. इस पार्टी में निमृत कौर अहलूवालिया का गॉर्जियस वीडियो सामने आया है.
निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) ने इस पार्टी में सबसे डिफरेंट लुक कैरी किया. इस दौरान वह ब्लू आउटफिट में कहर ढाती नजर आईं. उनका अंदाज काफी खूबसूरत था तो वह पपाराजी को बोल्ड पोज भी देती नजर आईं. निमृत को यूं ग्लैमरस अवातर में देख कमेंट बॉक्स में फैंस ने भी जमकर तारीफ की. एक फैन ने कहा कि निमृत कितनी सोनी है. तो वहीं कुछ यूजर ने उनके लुक की तारीफ की.
निमृत का करियर
बता दें निमृत कौर अहलूवालिया ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. साल 2018 में उन्होंने फेमिना मिस मणिपुर का ताज अपने नाम किया था. फिर इंडस्ट्री में उन्हें फेम छोटी सरदारनी सीरियल से मिला. इसके अलावा वह मशहूर सिंगर बी प्राक और जानी के गाने मस्तानी में भी नजर आ चुकी हैं.
निमृत की नेटवर्थ
निमृत कौर अहलूवालिया की नेट वर्थ के बारे में भी फैंस खूब सर्च करते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, निमृत की नेटवर्थ 7 करोड़ रुपये हैं. वह एक्टिंग, सोशल मीडिया और प्रमोशन के जरिए हर महीने करीब 10 लाख रुपये कमाई हैं. हालांकि इन आंकड़ों के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिलती है.
