चंडीगढ़, 11, जुलाई . मशहूर पंजाबी सिंगर काका आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. ‘सूरमा’ से घर-घर में फेमस हुए सिंगर काका की दुनिया भर में फैन फॉलोइंग है. इन दिनों वह अपने लेटेस्ट सॉन्ग ‘नींद’ को लेकर चर्चाओं में हैं.
काका ने यूट्यूब पर आज अपना लेटेस्ट सॉन्ग ‘नींद’ रिलीज किया. गाना बेहद शानदार है. गाने के लिरिक्स आपको इमोशनल कर देंगे, जिसे काका ने ही कलमबद्ध किया है. इसके साथ ही उन्होंने म्यूजिक भी कंपोज किया है. काका के साथ एक्ट्रेस शिवानी नारियाल स्क्रीन पर नजर आ रही हैं.
गाने में उर्दू भाषा का भी इस्तेमाल किया गया है. काका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी गाने के रिलिज की जानकारी दी.
काका ने ‘लिबास’, ‘तीजी सीट’, ‘धूर पेंडी’, ‘तेन्नू नी खबरां’ जैसे गानों में अपनी आवाज दी है.
काका का जन्म पंजाब के चंदूमाजरा में हुआ और वहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. उन्हें बचपन से ही गाना गाने का शौक था. वह स्कूल में विभिन्न गायन प्रतियोगिताओं में भाग लिया करते थे. ना सिर्फ वह गाना गाते हैं बल्कि लिरिक्स भी खुद लिखते हैं. दावा किया जाता है कि उन्होंने बिना किसी प्रोडक्शन कंपनी की मदद के सफलता हासिल की है.
उन्होंने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में 2019 में रिलीज हुए गाने ‘सूरमा’ से एंट्री की. इस गाने को जोरदार रिस्पांस मिला. इसके बाद 2020 में गाना ‘तीजी सीट’ रिलीज हुआ, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई हिट गाने गाए.
काका का जब ‘आशिक पुराना’ सॉन्ग सोशल मीडिया पर जारी किया गया, तो यूट्यूब पर आने के साथ ही वायरल हो गया. 24 घंटों के भीतर ही इसे 90 लाख से ज्यादा बार देखा गया. ये गाना यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर एक पर भी रहा. इसमें काका के साथ अंजलि अरोड़ा नजर आई थीं.
गाने में दर्द, रोमांस का जबरदस्त तड़का था. जिसे म्यूजिक लवर्स ने काफी पसंद किया था.
–
पीके/केआर