पंजाब: सुखबीर सिंह बादल की हुंकार, ‘2027 विधानसभा चुनाव में अकाली दल की बनेगी सरकार’

मोगा, 11 जुलाई . शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने Friday को मोगा में आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विशेष बैठक की. मोगा जिले के चारों हलकों से बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल हुए.

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में सुखबीर ने आम आदमी पार्टी (आप) Government पर तीखा हमला बोला और पंजाब की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर Chief Minister भगवंत मान और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया. सुखबीर सिंह बादल ने कहा, “पंजाब में आम आदमी की Government नहीं, बल्कि केजरीवाल और भगवंत मान की गुंडागर्दी की Government चल रही है. मोगा में दिन-दिहाड़े एक डॉक्टर को गोली मार दी गई, अबोहर में कपड़ा व्यापारी की हत्या कर दी गई. व्यापारी वर्ग पर आए दिन हमले हो रहे हैं. पंजाब की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है.”

उन्होंने आरोप लगाया कि आप Government के शासन में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, जबकि आम जनता और व्यापारी डर के साये में जी रहे हैं.

उन्होंने दिल्ली से आए नेताओं पर भी निशाना साधा. सुखबीर ने कहा, “दिल्ली के हारे हुए मंत्रियों को पंजाब में लाकर यहां की जमीनों पर कब्जे की साजिश रची जा रही है. लेकिन शिरोमणि अकाली दल इसका पुरजोर विरोध करेगी. हम पंजाब की जमीन को किसी भी कीमत पर दिल्ली के हाथों में नहीं जाने देंगे. हम कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर इस साजिश को नाकाम करने की अपील करते हैं.”

सुखबीर सिंह बादल ने साल 2027 के विधानसभा चुनाव में अकाली दल की जीत का दावा करते हुए कहा, “पंजाब की जनता आप Government की नाकामियों से त्रस्त है. 2027 में शिरोमणि अकाली दल पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगा. मैं कार्यकर्ताओं से अभी से कमर कसने और गांव-गांव जाकर लोगों से जुड़ने की अपील करता हूं. कार्यकर्ता संगठित होकर जनता के बीच जाकर आप Government की विफलताओं को उजागर करने का काम करें. हमारी पार्टी पंजाब के हितों की रक्षा के लिए और हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है.”

बेअदबी के मुद्दे पर भी सुखबीर सिंह बादल ने आप Government को घेरा. उन्होंने कहा, “बेअदबी पर सबसे पहले सख्त कानून शिरोमणि अकाली दल की Government ने बनाया था. लेकिन मौजूदा Government दोषियों को पकड़ने की बजाय सिर्फ ड्रामा कर रही है.”

एकेएस/डीएससी