पंजाब शशांक सिंह को लंबे समय तक अपने साथ रखेगी: स्मिथ

नई दिल्ली, 9 अप्रैल . ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने शशांक सिंह के प्रदर्शन की सराहना की है. उन्होंने गुजरात के खिलाफ शशांक की 29 गेंदों पर 61 रन की पारी को अविश्वसनीय बताया है.

पंजाब किंग्स उस बल्लेबाज को नीलामी में नहीं रखेगी जिसे उन्होंने उसके बेस प्राइस पर चुना है. छठे नंबर पर उतरते हुए शशांक ने 29 गेंदों में नाबाद 61 रन की शानदार पारी खेलकर किंग्स के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीन विकेट और एक गेंद शेष रहते मैच जीत लिया.

स्टीव स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया, “यह शानदार था. वे शशांक सिंह को दोबारा नीलामी में रखना चाहते थे, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि वे अब ऐसा करना चाहेंगे.”

शशांक ने आशुतोष शर्मा के साथ साझेदारी की, जो महत्वपूर्ण थी क्योंकि दोनों बल्लेबाजों ने मात्र 22 गेंदों पर 43 रन जोड़े.

जब शशांक 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नौवें ओवर में बल्लेबाजी करने आए तो पंजाब का स्कोर 70/4 था. आशुतोष ने गुजरात पर जीत में पीबीकेएस के लिए शानदार प्रदर्शन किया.

जीटी के खिलाफ 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पीबीकेएस 15.3 ओवर के बाद 6 विकेट पर 150 रन बनाकर खेल रही थी, तब दोनों डेब्यूटेंट खिलाड़ी क्रीज पर आए और शशांक सिंह के साथ 22 गेंदों में 43 रनों की मैच विजयी साझेदारी की.

एएमजे/आरआर