मानसा (पंजाब), 21 मार्च . पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में शुक्रवार को उनके पिता बलकौर सिंह अदालत में गवाही देने पहुंचे. हालांकि, अदालत के सेशन जज के छुट्टी पर होने के कारण गवाही नहीं हो सकी. अब इस मामले में गवाही देने की अगली तारीख 11 अप्रैल निर्धारित की गई है.
बलकौर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए पंजाब सरकार पर तल्ख टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की पीठ में छुरा घोंप रही है. सरकार ने किसानों से मीटिंग बुलाकर उन्हें विस्तार से समझाया था, लेकिन अंततः पुलिस के बल पर उनका धरना हटा दिया गया. उन्होंने इस कार्रवाई को “धोखाधड़ी” बताया और सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह किसानों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई करके उनकी पीठ में छुरा मार रही है.
उन्होंने कहा कि अब पंजाब सरकार व्यापारियों के साथ बैठक का नाटक कर रही है.
बलकौर सिंह ने कहा कि उनका बेटा सिद्धू मूसेवाला केवल एक गायक नहीं बल्कि एक किसान और व्यापारी भी था, जिसे बेरहमी से मारा गया. उसके कत्ल के बाद बठिंडा, मोगा, लुधियाना और पंजाब के अन्य जिलों में व्यापारियों के कत्ल हुए हैं, लेकिन अब तक कोई न्याय नहीं हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस सरकार ने व्यापारियों के लिए आज मीटिंग बुलाई है, वही पहले व्यापारियों के कत्ल पर चुप रही है.
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने किसानों से सरकार के बहकावे में न आने की अपील की. उन्होंने कहा कि पहले सरकार ने किसानों के साथ बैठक बुलाकर उन्हें पकड़ लिया और जेल में डाल दिया. उन्होंने आशंका जताई कि यह फिर से एक नया नाटक है और किसानों को इसके खिलाफ सजग रहना चाहिए.
अदालत में मूसेवाला के पिता की गवाही न होने को लेकर उनके वकील सतिंदर पाल सिंह मित्तल ने कहा कि सेशन जज के छुट्टी पर होने के कारण गवाही नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि इससे पहले बार एसोसिएशन के चुनाव और बलकौर सिंह की तबीयत ठीक न होने के कारण तीन बार गवाही नहीं हो पाई थी. आज वह गवाही देने के लिए अदालत पहुंचे थे. अगली तारीख 11 अप्रैल 2025 की तय की गई है.
–
पीएसके/एकेजे