पंजाब : शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

New Delhi, 3 सितंबर . पंजाब के सीमावर्ती जिलों में आई बाढ़ ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. खेतों में पानी भरने से किसानों की फसलें डूब गई है और कई गांवों में हालात चिंताजनक बने हुए हैं. इसी बीच Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने इस मुद्दे पर बयान दिया है.

दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “अभी बाढ़ की स्थिति का तात्कालिक आकलन कर पाना संभव नहीं है, क्योंकि खेतों में पानी भरा हुआ है और फसलें डूबी हुई हैं. Thursday को स्थिति की समीक्षा कर हम राज्य Government से मिलकर चर्चा करेंगे और जरूरी कदम उठाएंगे.”

उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में केंद्र Government और Prime Minister Narendra Modi पूरी तरह जनता के साथ हैं. उन्होंने कहा, “पंजाब के सीमावर्ती जिलों में बाढ़ की स्थिति है, जिससे जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग मुश्किल में हैं और किसान गहरे संकट में हैं.”

शिवराज सिंह ने बताया कि अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक, 1.5 लाख हेक्टेयर से अधिक फसलें बाढ़ के पानी में डूब चुकी हैं. उन्होंने कहा कि केवल पंजाब ही नहीं, Haryana, जम्मू-कश्मीर, Himachal Pradesh, उत्तराखंड और दिल्ली जैसे उत्तरी राज्यों में भी बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है.

शिवराज सिंह ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह पहले ही जम्मू-कश्मीर का दौरा कर चुके हैं और अब वे स्वयं Thursday को पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे.

उन्होंने कहा, “मैं खुद किसानों, ग्रामीणों और प्रभावित लोगों से मिलूंगा, उनकी समस्याएं सुनूंगा और केंद्र Government की ओर से हरसंभव सहायता सुनिश्चित करूंगा.”

Union Minister ने कहा, “मैंने Wednesday को पंजाब के Chief Minister , Governor, कृषि मंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री से बात की है. सभी के साथ मिलकर हम इस संकट से निपटने की योजना पर काम कर रहे हैं.”

उन्होंने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा, “केंद्र Government पूरी तरह स्थिति पर नजर रखे हुए है और राज्य Government के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि किसी भी नागरिक को कोई परेशानी न हो. हम सब एकजुट होकर इस आपदा से निपटेंगे.”

फिलहाल पंजाब समेत कई राज्यों में राहत और बचाव कार्य जारी है, और प्रशासन हर संभव मदद करने की कोशिश में जुटा हुआ है.

वीकेयू/एएस