पंजाबः सांसद अमृतपाल सिंह के सात साथियों की आज कोर्ट में पेशी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अमृतसर, 25 मार्च . असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद सांसद अमृतपाल सिंह के सात साथियों को मंगलवार को दोबारा अजनाला कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोपियों की आज पुलिस रिमांड खत्म हो रही है.

21 मार्च को अदालत में पेशी के बाद पुलिस ने इन आरोपियों की सात दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने चार दिन की रिमांड दी थी. आज रिमांड खत्म होने के बाद सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

बता दें कि इन सात आरोपियों पर अजनाला थाने में दर्ज 39 नंबर एफआईआर के तहत आरोप हैं. अमृतपाल के जिन साथियों को अदालत में पेश किया जाएगा, उनमें बसंत सिंह, भगवंत सिंह बाजेखाना, गुरमीत सिंह बुक्कनवाला, सरबजीत सिंह कलसी, रणजीत सिंह कलसी, गुरिंदर पाल सिंह गुरी औजला, और हरजीत सिंह उर्फ चाचा शामिल हैं.

यह मामला तब सामने आया था, जब अमृतपाल सिंह के नेतृत्व में करीब 200-250 हथियारों से लैस समर्थकों की भीड़ ने 23 फरवरी 2023 को अजनाला थाने पर हमला किया था. इस हमले का मकसद लवप्रीत सिंह तूफान को पुलिस की हिरासत से छुड़ाना था.

पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए बैरीकेड लगाए थे, लेकिन अमृतपाल के समर्थक उन्हें तोड़कर थाने के अंदर घुस गए और अपने साथी को छुड़ा लिया था. इस दौरान छह पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे. इस घटना के बाद से अमृतपाल सिंह पुलिस की रडार पर था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

बताया जा रहा है कि पुलिस अब इस मामले में कार्रवाई तेज करने की दिशा में काम कर रही है और अमृतपाल सिंह के अन्य साथियों से पूछताछ करके जांच को आगे बढ़ाएगी.

डीएसपी इंद्रजीत सिंह ने 21 मार्च को बताया था कि आरोपियों की कोर्ट से चार दिन की रिमांड मिली है. इन लोगों से पूछताछ की जाएगी. ये सब अमृतपाल के करीबी साथी हैं, जो थाने पर हमले में शामिल थे.

एफजेड/