पंजाब पुलिस का दावा, ‘हमने नाकाम की आईएसआई की आतंकी साजिश, गोल्डी ढिल्लों के दो गुर्गे भी गिरफ्तार’

फिरोजपुर, 13 अप्रैल . पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर इकाई ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रविवार को आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया. ये जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने अपने एक्स हैंडल पर दी है.

पोस्ट के मुताबिक, पुलिस ने जर्मनी में बैठे गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों द्वारा संचालित आतंकी मॉड्यूल के दो मुख्य सदस्यों, जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है. ये दोनों गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के करीबी सहयोगी हैं. इस कार्रवाई ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की पंजाब में शांति भंग करने की योजना को विफल कर दिया.

पोस्ट में कहा गया है कि पुलिस ने इनके पास से 2.8 किलोग्राम का एक खतरनाक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया, जिसमें 1.6 किलोग्राम आरडीएक्स और एक रिमोट कंट्रोल शामिल है. शुरुआती जांच से पता चला है कि इस विस्फोटक का इस्तेमाल एक बड़े आतंकी हमले के लिए किया जाना था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता गोल्डी ढिल्लों पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. इस घटना के संबंध में मोहाली के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) पुलिस स्टेशन में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पोस्ट में कहा गया, “पंजाब पुलिस का लक्ष्य आईएसआई समर्थित अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद और संगठित अपराध के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करना है. हम पंजाब में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह गिरफ्तारी हमारी इस दिशा में एक और मजबूत कदम है.”

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है. आतंकी मॉड्यूल के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए छापेमारी की जा रही है. स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए इसे शांति और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया है. पंजाब पुलिस की इस सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह आतंकवाद और अपराध के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए हुए है. यह कार्रवाई क्षेत्र में स्थिरता और विश्वास बढ़ाने में मददगार साबित होगी.

एसएचके/केआर