अमृतसर, 23 अक्टूबर . पंजाब Police ने Thursday को ‘मादक पदार्थ तस्करी मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ किया है.
Police ने मामले में संलिप्त ड्रग किंगपिन राजपाल सिंह को भी गिरफ्तार किया है. उसके पास से 5.025 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है. Police ने यह जानकारी खुद अपने social media प्लेटफॉर्म पर दी.
पंजाब Police के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि Pakistanी सीमा से एक नेटवर्क संचालित किया जा रहा था. इस नेटवर्क के तहत ड्रग की खेप प्राप्त करने के लिए डेरा बाबा नानक सेक्टर का इस्तेमाल किया जा रहा था.
Police के मुताबिक, इस मामले के संबंध में अमृतसर के छेहरटा Police थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. इसके बाद Police ने कार्रवाई की. Police अभी इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को चिन्हित करने के लिए जांच कर रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पंजाब Police की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि इस मामले में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. इसी को देखते हुए Police की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, Police ने यह भी विश्वास जताया है कि जल्द ही जांच में कई तथ्य सामने आएंगे और हम नशे के इस जाल को पूरी तरह से ध्वस्त करेंगे.
Police ने यह भी विश्वास जताया है कि हम पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. हम हर कीमत पर पंजाब को ‘नशा मुक्त’ बनाकर रहेंगे और इस दिशा में लगातार कार्रवाई जारी है.
इससे पहले 21 अक्टूबर को Police ने पंजाब के मोगा में एक स्कूटी सवार को गिरफ्तार किया था. उसके पास से 500 ग्राम हेरोइन भी बरामद की थी. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने बताया था कि जांच में पता चला है कि आरोपी का नाम मुख्तियार सिंह है. वह फिरोजपुर का रहने वाला है. उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं.
–
एसएचके/एबीएम