पंजाब : मोगा मेयर बलजीत सिंह चानी ‘आप’ से निष्कासित, गलत गतिविधियों के आरोपों के बाद कार्रवाई

चंडीगढ़, 27 नवंबर . आम आदमी पार्टी (आप) ने Thursday को मोगा के मेयर बलजीत सिंह चानी को पार्टी-विरोधी और गलत गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया. यह फैसला पार्टी ने Thursday को जारी आदेश में लिया. पार्टी ने चानी को मेयर पद से भी हटा दिया है.

इस बात की जानकारी पार्टी ने आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी. पार्टी सूत्रों के अनुसार, इन संबंधों के पुख्ता सबूत मिलने के बाद हाईकमान ने सख्त कदम उठाया. इससे पहले चानी ने नगर निगम कमिश्नर को अपना इस्तीफा भेज दिया था, लेकिन उस दौरान इस्तीफे की वजह सामने नहीं आई थी.

‘आप’ ने स्पष्ट कहा कि भ्रष्टाचार और अपराधियों से किसी भी तरह की सांठगांठ बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

बलजीत सिंह चानी को 21 अगस्त 2023 को मोगा नगर निगम का निर्विरोध मेयर चुना गया था. वे पंजाब में ‘आप’ के पहले मेयर बने थे. इससे पहले, 5 जुलाई 2023 को कांग्रेस की मेयर नितिका भल्ला के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हुआ था, जिसके बाद नगर निगम में सत्ता का समीकरण पूरी तरह बदल गया.

चानी को मेयर चुने जाने के समय नगर निगम हाउस की बैठक में कुल 50 में से 42 काउंसलर मौजूद थे. इनमें ‘आप’ के 32 और अन्य दलों के 10 काउंसलर्स ने उनका समर्थन किया था. उनके चयन को उस समय ‘आप’ की पंजाब में बढ़ती पकड़ का संकेत माना गया था.

लेकिन अब, पार्टी से निष्कासन और गंभीर आरोपों के बाद चानी का Political भविष्य सवालों में घिर गया है.

पार्टी नेताओं का कहना है कि ‘आप’ भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस की नीति पर काम करती है और किसी भी पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ आरोप साबित होने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

मोगा में मेयर पद से चानी की विदाई और पार्टी से निष्कासन ने स्थानीय Political हलकों में हलचल मचा दी है. आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस फैसले का मोगा की नगर राजनीति और ‘आप’ की स्थानीय इकाई पर क्या असर पड़ता है.

वीकेयू/एबीएम