धर्मशाला, 7 मई . आईपीएल 2025 में गुरुवार को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के प्लेऑफ क्वालिफिकेशन के लिए भी अहम है. सभी शीर्ष पांच टीमों के कम से कम 13 अंक हैं. पीबीकेएस और डीसी दोनों के एक मैच बारिश के कारण रद्द हुए हैं. अगर पीबीकेएस ये मैच जीतती है तो उनके 17 अंक हो जाएंगे. वहीं डीसी को टूर्नामेंट में आगे जाने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. एक नजर इस मैच से संबंधित कुछ आंकड़ों पर डालते हैं.
हेड टू हेड में पीबीकेएस आगे
दोनों टीम इस सीजन पहली बार आमने सामने होंगी. हालांकि टूर्नामेंट में पीबीकेएस का पलड़ा भारी रहा है, जहां पर उन्होंने 33 में से 17 मैच जीते हैं, लेकिन डीसी 16 बार जीती है. धर्मशाला में दोनों टीम चार बार आमने-सामने आई हैं, जहां दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं. लेकिन 2020 से डीसी का दबदबा देखने को मिला है, जहां पर उन्होंने नौ में से छह मैच जीते हैं.
ओपनर हैं पीबीकेएस की जीत की कुंजी
इस सीजन जब भी सलामी बल्लेबाजों प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य का बल्ला चला है तो पीबीकेएस को जीत मिली है. दोनों ही बल्लेबाज पावरप्ले में तेजी से रन बनाते हैं. उनके प्रदर्शन का टीम के प्रदर्शन पर सीधा असर पड़ता है. दोनों में से अगर कोई भी 45 से अधिक रन बनाता है तो पीबीकेएस ने सभी पांच मैच जीते हैं, जबकि एक परिणाम रहित रहा है. जबकि दोनों में से कोई भी अगर 45 से कम रन पर आउट होता है तो टीम ने पांच में से तीन मैच गंवाए हैं.
कुलदीप और अक्षर के खिलाफ कमाल करते हैं श्रेयस
श्रेयस अय्यर ने इस सीजन कमाल का फॉर्म दिखाया है और वह अपनी पुरानी टीम के साथियों के खिलाफ इसको बरकरार रखना चाहेंगे. श्रेयस इस सीजन स्पिन के खिलाफ बेहतरीन खेले हैं और केवल एक ही बार स्पिन पर आउट हुए हैं. इस टूर्नामेंट की बात करें तो कुलदीप यादव के खिलाफ उन्होंने सात पारियों में 32 की औसत से 64 रन बनाए हैं और केवल दो बार आउट हुए हैं. वहीं अक्षर पटेल के खिलाफ उन्होंने छह पारियों में 79 की औसत से 79 रन बनाए हैं और केवल एक बार आउट हुए हैं.
चहल के खिलाफ नहीं चलते डुप्लेसी
इस मैच में डीसी के ओपनर फाफ डुप्लेसी को अच्छा करना होगा लेकिन इसके लिए उन्हें युजवेंद्र चहल से निपटना होगा, जिनके खिलाफ उनका बल्ला शांत रहता है. चहल ने उनको 12 टी20 पारियों में तीन बार आउट किया है और वह केवल 88 के स्ट्राइक रेट से 44 रन ही बना पाए हैं. उनका औसत भी मात्र 14.7 का है.
–
आरआर/