पंजाब: कार्तिक बग्गन मर्डर केस का मोस्ट वांटेड विक्की निहंग गिरफ्तार

लुधियाना, 4 अक्टूबर . social media इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन मर्डर केस में Police को बड़ी सफलता हाथ लगी है. Police ने मर्डर केस के मोस्ट वांटेड शार्प शूटर गुरप्रीत सिंह उर्फ विक्की निहंग को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार आरोपी की दोनों टांगों में गोली लगी है.

पंजाब के Police महानिदेशक गौरव यादव ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ​​ने लुधियाना ग्रामीण क्षेत्र से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ विक्की निहंग के रूप में हुई है. आरोपी भगोड़े विदेशी गैंगस्टर डोनी बल और मुन्ना घनश्यामपुरिया का प्रमुख सहयोगी बताया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि Police को आरोपियों के लुधियाना ग्रामीण क्षेत्र में छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंची Police टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेने का प्रयास किया. इस बीच हुई गोलीबारी के बाद Police ने गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​विक्की निहंग को गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी 23/08/2025 को लुधियाना में social media इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन की हत्या के मामले में वांछित है.

शुरुआती जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है और उसे इससे पहले जनवरी 2025 में दो अवैध विदेशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार व्यक्ति और उसके साथियों को उनके विदेशी आकाओं ने पंजाब में सनसनीखेज हत्याओं को अंजाम देने के निर्देश दिए थे, जो गिरफ्तारी से टल गईं. इस दौरान 1 पिस्तौल और 4 ज़िंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

एमएस/पीएसके