पंजाब सरकार को आपसी रंजिश निकालने की बजाय सुधार पर ध्यान देना चाहिए : विजय सांपला

जालंधर, 14 अप्रैल . देभर पर अंबेडकर जयंती को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पंजाब के जालंधर में भी सोमवार को अंबेडकर जयंती का कार्यक्रम आयोजित हुआ. दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय सांपला ने ‘आम आदमी पार्टी’ (आप) पंजाब की भगवंत मान सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ एफआईआर करने पर मान सरकार की निंदा की.

जालंधर में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में हो रहे एक कार्यक्रम में भाजपा नेता विजय सांपला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर की निंदा की. सरकार को निशाने पर लेते कहा कि राजनीतिक रंजिश निकालने की बजाय सुधार लाने की आवश्यकता है. पंजाब सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए था.

भाजपा नेता विजय सांपला ने कहा, “मैं प्रताप बाजवा के खिलाफ मामले को लेकर पंजाब सरकार की निंदा करता हूं. पंजाब सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए था. ये सुर्खियां पहले ही अखबारों में छप चुकी हैं. पंजाब में करीब 50 बम आए हैं और इनमें से 18 फट चुके हैं, बाकी को पंजाब सरकार ढूंढ़े. जब प्रताप बाजवा ऐसा बयान देते हैं तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाता है. जबकि ये बयान पहले से ही अखबारों की सुर्खियां बन रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “अगर वे याचिका दायर करना चाहते हैं तो उन्हें पहले अपनी गलतियों को सुधारना चाहिए, न कि अखबारों में याचिका दायर कर राजनीतिक आक्रोश प्रकट करना चाहिए. पंजाब में पहले भी कई सरकारें आईं, लेकिन किसी सरकार ने ऐसा नहीं किया.”

बता दें भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमला होने के बाद कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने एक बयान दिया, जिसके कारण वो मुश्किलों में आ गए. उन्होंने पंजाब में 50 बम आने का दावा किया था. हालांकि वो इस खबर का स्त्रोत नहीं बता सके, जिसके बाद उन पर एफआईआर दर्ज की गई.

एससीएच/