जालंधर, 21 अगस्त . पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की ओर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के “भाजपा दे सेवादार आ गए ने तुहाड़े द्वार” अभियान को पुलिस बल के दम पर रोकने की कार्रवाई की भाजपा ने कड़ी निंदा की है.
यह अभियान पंजाब के 39 स्थानों पर गरीब और जरूरतमंद लोगों को केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने और पंजीकरण में सहायता करने के लिए शुरू किया गया था.
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने जालंधर में कहा कि पंजाब सरकार ने इस जनकल्याणकारी अभियान को जबरदस्ती रोक दिया, जिससे गरीबों, किसानों, महिलाओं, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग और युवाओं को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित किया जा रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने जानबूझकर पुलिस बल का दुरुपयोग कर इस अभियान को ठप किया, जो आप सरकार की विकास-विरोधी और तानाशाही मानसिकता को दर्शाता है. यह अभियान गरीबों और जरूरतमंदों को केंद्र सरकार की योजनाओं, जैसे मुफ्त राशन, आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य लाभ, पीएम किसान सम्मान निधि और युवा व महिला कल्याण योजनाओं की जानकारी प्रदान कर रहा था. लेकिन पंजाब सरकार इसे रोककर न केवल लोगों को इन योजनाओं से वंचित कर रही है बल्कि अपनी असफलता को छिपा रही है. आप सरकार इस अभियान से डर गई है, क्योंकि उनकी नाकामियों को जनता समझ चुकी है.
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पंजाब के लोगों के सशक्तिकरण के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन आप सरकार इनके कार्यान्वयन में जानबूझकर बाधाएं पैदा कर रही है. यह कार्रवाई अलोकतांत्रिक है और आप सरकार का जनविरोधी चेहरा जनता के सामने आ चुका है. भाजपा ऐसी कार्रवाइयों से विचलित नहीं होगी. भाजपा कार्यकर्ता केंद्र सरकार की योजनाओं को पंजाब के हर घर तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
विजय सांपला ने कहा कि हमारी कोशिश पंजाब के गरीब, किसान, महिलाएं, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और युवाओं को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है. भाजपा पंजाब के लोगों के कल्याण के लिए प्रयास करती रहेगी और प्रदेश सरकार की तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाएगी.
–
एकेएस/डीएससी