पानी के मुद्दे पर गंदी राजनीति कर रही पंजाब सरकार : राजीव बरार

श्रीगंगानगर, 21 जून . पंजाब Government लगातार Haryana को पानी न देने के आरोप का सामना कर रही है. Rajasthan के श्रीगंगानगर से भाजपा विधायक राजीव बरार ने भी पंजाब Government पर राज्य के हिस्से का पानी रोकने का आरोप लगाया है.

समाचार एजेंसी से बात करते हुए भाजपा विधायक राजीव बरार ने कहा, “पंजाब के Chief Minister भगवंत मान पानी के मुद्दे पर लगातार राजनीति कर रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने Haryana और Rajasthan के साथ राजनीति की. पानी पर गंदी राजनीति कर पंजाब के Chief Minister अपनी Political जमीन खो रहे हैं. उनकी विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है.”

उन्होंने कहा कि Rajasthan के श्रीगंगानगर शहर के लिए 2,500 क्यूसेक पानी निर्धारित हुआ है. लेकिन, हमें सिर्फ 1,000 क्यूसेक पानी ही मिल रहा है. इससे पूरे जिले के किसान प्रभावित हैं. खेती प्रभावित हो रही है. पीने के पानी का भी संकट है. Rajasthan Government के लगातार संपर्क के बाद भी हमारे हिस्से का पानी पंजाब Government नहीं दे रही है.

भाजपा विधायक ने कहा कि हमारे Chief Minister भजनलाल शर्मा और Governor ने भी पंजाब Government से इस मुद्दे पर बात की है, जिसका कोई परिणाम नहीं मिला है. अब Rajasthan के किसानों के हक का पानी दिलाने के लिए केंद्र Government के संपर्क में हैं.

बता दें कि पंजाब की सीमा से सटे Rajasthan के जिले श्रीगंगानगर के किसानों में भारी आक्रोश है. पंजाब की भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) Government Rajasthan के श्रीगंगानगर के लिए निर्धारित पानी नहीं दे रही है.

किसानों के मुताबिक गंगनहर में Rajasthan के हिस्से का पानी 2,500 क्यूसेक प्रतिदिन निर्धारित है. पानी पर नियंत्रण पंजाब Government का है और Government पूरा पानी नहीं दे रही है. केवल आधा पानी दिया जा रहा है. इससे हमारी फसलों को नुकसान हो रहा है. पूरा पानी लेना हमारे अस्तित्व की लड़ाई है.

पीएके/एबीएम