पंजाब सरकार प्राकृतिक आपदा से निपटने में रही नाकाम: गुरविंदर सिंह गौरव संधू

चंडीगढ़, 30 अगस्त . अखिल भारतीय किसान कांग्रेस पंजाब के महासचिव गुरविंदर सिंह गौरव संधू ने आम आदमी पार्टी (आप) Government पर प्राकृतिक आपदा से निपटने में पूरी तरह विफल रहने का गंभीर आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि पंजाब इस समय भयावह बाढ़ की चपेट में है, जहां लोग पानी में डूब रहे हैं, उनके घर-बार, सामान और आजीविका तबाह हो रही है, लेकिन राज्य Government इस संकट को नजरअंदाज कर रही है. यह Government पूरी तरह से नाकारा और निकम्मी है.

संधू ने कहा कि Chief Minister भगवंत मान और उनके मंत्री पंजाब के हालात को संभालने के बजाय तमिलनाडु और अन्य राज्यों के दौरों में व्यस्त हैं. अगर Government ने समय रहते उचित कदम उठाए होते, तो आज पंजाब के कई जिलों में लोगों को इस भयंकर तबाही का सामना नहीं करना पड़ता.

उन्होंने Himachal Pradesh में भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि पंजाब Government को पहले से ही सतर्क हो जाना चाहिए था, क्योंकि इन घटनाओं का असर पड़ोसी राज्य पंजाब पर पड़ना तय था.

किसान कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि आप Government केवल दिखावे की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा, “Government को Himachal Pradesh के हालात की जानकारी थी, फिर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. न तो बाढ़ से निपटने की पहले से कोई तैयारी की गई और न ही केंद्र Government के साथ समन्वय स्थापित किया गया.”

संधू ने आगे कहा कि अगर समय रहते बांधों और नहरों की मरम्मत, जल निकासी की व्यवस्था और आपदा प्रबंधन की योजना बनाई गई होती, तो नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता था. बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य भी नाकाफी हैं. कई गांवों में लोग बिना भोजन, पानी और आश्रय के दिन गुजार रहे हैं. Government तत्काल प्रभाव से बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत पैकेज की घोषणा करे और प्रभावित परिवारों को मुआवजा प्रदान करे.

उन्होंने केंद्र Government से भी अपील की कि वह पंजाब के हालात पर ध्यान दे और राज्य को हर संभव सहायता प्रदान करे. अगर Government ने जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए, तो किसान कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी. पंजाब का किसान और आम नागरिक इस Government की नाकामी का खामियाजा नहीं भुगतेगा.

एकेएस/डीकेपी