नई दिल्ली, 15 जनवरी . पंजाब एफसी गुरुवार को शाम 7:30 बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मुम्बई सिटी एफसी की मेजबानी करेगी, तो उसका लक्ष्य इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में घर में हार की हैट्रिक से बचना होगा और आइलैंडर्स पर अपना पहला लीग डबल पूरा करना होगा. वहीं, मुम्बई सिटी एफसी अपने अवे मैचों में अपराजित रहने के सिलसिले को आगे बढ़ाना चाहेगी. हालांकि, आइलैंडर्स ने अपने पिछले तीन मैचों में से प्रत्येक में एक से ज्यादा गोल खाए हैं, इस दौरान आठ गोल खाए हैं.
वर्तमान में फॉर्म से जूझ रही पंजाब एफसी लीग में अपने पिछले दो घरेलू मैच हार चुकी है. अगर मेजबान टीम गोल नहीं कर पाई, तो वो पहली बार लगातार घरेलू मैचों में गोल से दूर रहेगी. वहीं, मुम्बई सिटी एफसी अपने पिछले पांच अवे मैचों (3 जीत, 2 ड्रा) में अपराजित है.
पंजाब एफसी 14 मैचों में छह जीत, एक ड्रा और सात हार से 19 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर है. मुम्बई सिटी एफसी 15 मैचों में छह जीत, पांच ड्रा और चार हार से 23 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर है. आइलैंडर्स अपने पिछले पांच मैचों में दो बार हारने के बाद अपनी फॉर्म तलाशेंगे. लालियानजुआला छांगटे निलंबन के कारण आगामी मैच नहीं खेलेंगे. पंजाब एफसी के निखिल प्रभु और खैमिंथांग लुंगडिम भी निलंबन के कारण बाहर रहेंगे.
पंजाब एफसी का रणनीतिक पहलू
सुरेश का निरंतर प्रदर्शन: पंजाब एफसी के सुरेश मीतेई ने अपने हवाई मुकाबलों में से 73.1 प्रतिशत जीते हैं. उन्होंने अपने पिछले गेम में हाईलैंडर्स के खिलाफ सभी पांच हवाई द्वंद्व जीते. उन्होंने 11 टैकल जीते हैं, 24 इंटरसेप्शन किए हैं, और 71 प्रतिशत सटीकता के साथ प्रति मैच औसतन 34 पास दिए हैं.
रक्षात्मक संरचना: आइलैंडर्स के 22 प्रतिशत गोल कॉर्नर से आए हैं, जो लीग में तीसरे सबसे ज्यादा है. लिहाजा, पंजाब के डिफेंस को संभल कर खेलना होगा.
आइलैंडर्स का प्रदर्शन
गोल खाए: नवंबर में पंजाब एफसी के खिलाफ 3-0 से हारने वाले आइलैंडर्स अपने पिछले तीन मैचों में से प्रत्येक में 2+ गोल खाए हैं. वहीं, पंजाब एफसी ने अपने पिछले तीन मैचों में केवल दो बार गोल किया है.
आवश्यक दक्षता: आइलैंडर्स ने आईएसएल 2024-25 में 21.6 का अपेक्षित गोल मूल्य दर्ज किया है, लेकिन वे केवल 18 गोल कर पाए हैं, जिससे उनका अंतर -3.64 दूसरा सबसे कम है.
आमने-सामने
आईएसएल में इन दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले हुए हैं. पंजाब एफसी और मुम्बई सिटी एफसी ने क्रमशः एक और दो बार जीत हासिल की है.
कोच कॉर्नर
पंजाब एफसी के सहायक कोच शंकरलाल चक्रवर्ती ने स्वीकार किया कि मैच के कुछ चरणों के दौरान रक्षात्मक कमजोरी उनकी टीम की कमी साबित हुई है.उन्होंने कहा, “नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ मैच के दौरान हमने कुछ चरणों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और इसलिए हम गोल खा रहे थे. हमने हाईलैंडर्स के खिलाफ दूसरे हाफ की शुरुआत बहुत अच्छी की और हम मैच का विश्लेषण करेंगे.”
आइलैंडर्स के चेक हेड कोच पीटर क्रेटकी पंजाब एफसी के जवाबी हमलों से सतर्क रहेंगे. उन्होंने कहा, “पंजाब एफसी अच्छे मौके बनाती है और वो अपने हालिया खराब परिणामों से वापसी करना चाहेगी. वो जानती है कि उसे क्या करना है, क्योंकि उसने रिवर्स फिक्स्चर में हमारे खिलाफ बहुत अच्छे जवाबी हमले किए थे.”
–
आरआर/