नई दिल्ली, 1 फरवरी . पंजाब एफसी ने अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चार मैचों की जीत की दूरी को समाप्त कर दिया, जब मेजबान टीम ने शनिवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में बेंगलुरू एफसी को 3-2 से हरा दिया. पंजाब एफसी की जीत में बोस्नियाई लेफ्ट-विंगर असमीर सुलजिक (पेनल्टी किक) ने 55वें, स्थानापन्न क्रोएशियाई मिडफील्डर फिलिप मृज़लजक ने 79वें और कप्तान व स्लोवेनियाई स्ट्राइकर लुका माजसेन ने 90+6वें मिनट में गोल किए. बतौर स्थानापन्न खिलाड़ी मैदान पर उतरने वाले कप्तान लुका माजसेन को निर्णायक गोल करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
आज, सात मैचों के बाद जीत मिलने से पंजाब एफसी के ग्रीक हेड कोच पैनागियोटिस दिलम्पेरिस जरूर राहत महसूस कर रहे होंगे. पंजाब एफसी 17 मैचों में सात जीत, दो ड्रा और आठ हार से 23 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर बरकरार है. वहीं, शुरुआती बढ़त गंवाकर ब्लूज की संघर्षपूर्ण हार से स्पेनिश हेड कोच जेरार्ड जारागोजा निश्चित रूप निराश होंगे. बेंगलुरू एफसी 19 मैचों में आठ जीत, चार ड्रा और सात हार से 28 अंक लेकर तालिका में पांचवें स्थान पर बनी हुई है.
मैच का पहला गोल 49वें मिनट में आया, जब स्पेनिश फॉरवर्ड एडगर मेंडेज ने बेंगलुरू एफसी को बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया. बॉक्स के अंदर बायीं तरफ लेफ्ट-बैक रोशन ने क्रॉस डालकर गेंद को सेंटर किया, जिसे पंजाब एफसी के गोलकीपर रवि कुमार के आगे की ओर डाइव लगाकर अपने हाथ से रोकने की कोशिश की और क्रोएशियाई सेंटर-बैक इवान नोवोसोलेक ने भी क्लीयर करने का प्रयास किया लेकिन गेंद छह गज के खतरनाक इलाके में मौजूद मेंडेज के पास आई, जिस पर उन्होंने दाहिनी पैर से गेंद को गोल लाइन के पार पहुंचा दिया.
55वें मिनट में बोस्नियाई लेफ्ट-विंगर असमीर सुलजिक ने पेनल्टी किक पर गोल करके पंजाब एफसी को 1-1 की बराबरी दिला दी. मेजबान टीम को पेनल्टी किक के रूप में यह सुनहरा मौका 54वें मिनट मिला, जब बेंगलुरू एफसी के गोलकीपर गुरप्रीत संधू ने ग्रीक स्ट्राइकर पेट्रोस गियाकोउमाकिस को अपने बॉक्स के अंदर गिराकर फाउल कर दिया और रैफरी ने लंबी सीटी बजाकर पेनल्टी किक का इशारा किया. इसके बाद असमीर सुलजिक ने करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को सीधे गोल जाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर गुरप्रीत संधू गलत अनुमान के साथ दाहिनी तरफ डाइव लगा बैठे. यह इस सीजन में असमीर का चौथा गोल था.
79वें मिनट में स्थानापन्न क्रोएशियाई मिडफील्डर फिलिप मृज़लजक ने गोल करके पंजाब एफसी को 2-1 से आगे कर दिया. राइट-बैक खैमिंथांग लुंगडिम ने अटैकिंग थर्ड में दाहिनी तरफ से क्रॉस डालकर गेंद को बॉक्स के अंदर पहुंचाया, जिस पर स्थानापन्न स्लोवेनियाई स्ट्राइकर लुका माजसेन के सटीक हैडर को बेंगलुरू एफसी के गोलकीपर गुरप्रीत संधू ने ब्लॉक जरूर किया लेकिन रिबाउंड पर गेंद छह गज के खतरनाक इलाके में मौजूद फिलिप मृज़लजक के पास पहुंची और उन्होंने बाएं पैर से गेंद को टॉप कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया जबकि संधू के पास इस बार बचाव का मौका नहीं था.
आठ मिनट में स्टॉपेज टाइम के दौरान 90+2वें मिनट में सेंटर-बैक राहुल भेके ने गोल करके बेंगलुरू एफसी को 2-2 की बराबरी दिला दी. बायीं तरफ बॉक्स के ठीक बाहर से स्पेनिश फॉरवर्ड एडगर मेंडेज ने चिप क्रॉस करके गेंद को सेंटर किया, जिस पर राहुल ने हैडर लगाकर गेंद को लेफ्ट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया, जबकि गोलकीपर रवि कुमार दाहिनी तरफ डाइव लगाकर भी बचाव नहीं कर पाए.
90+6वें मिनट में कप्तान व स्लोवेनियाई स्ट्राइकर लुका माजसेन ने इस सीजन का अपना सातवां गोल करके पंजाब एफसी को फिर से आगे करते हुए स्कोर 3-2 कर दिया. एक जवाबी हमले में विंगर निहाल सुधीश ने अटैकिंग थर्ड से थ्रू-पास बॉक्स के अंदर डाला, जिस पर लुका ने दाहिने पैर से ग्राउंडेड शॉट लगाकर गेंद को बॉटम लेफ्ट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया.
पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ, क्योंकि दोनों ही टीमें गतिरोध तोड़कर बढ़त बनाने में नाकाम रहीं. लिहाजा, हाफ टाइम ब्रेक पर स्कोर 0-0 था. गेंद पर ज्यादा नियंत्रण बेंगलुरू एफसी का 65 फीसदी रहा. ब्लूज ने पांच प्रयास किए और एक शॉट टारगेट पर रखा लेकिन गोल नहीं आया. वहीं, गेंद पर 35 फीसदी कब्जा रखने वाली पंजाब एफसी की तरफ से भी छह प्रयास किए गए, जिनमें से दो शॉट टारगेट पर थे लेकिन गोल नहीं आया.
यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला था और आज, पंजाब एफसी ने दूसरी बार जीत हासिल की है जबकि बेंगलुरू एफसी ने एक मैच जीता है. एक मैच ड्रा रहा है. इस परिणाम के साथ ही दोनों टीमों के बीच इस सीजन में खेले मुकाबलों में पलड़ा बराबरी पर रहा, क्योंकि उन्होंने बेंगलुरू में खेले गए रिवर्स फिक्स्चर में पंजाब को 1-0 से हराया था.
–
आरआर/