नई दिल्ली, 4 जनवरी . पंजाब एफसी रविवार को शाम 7:30 बजे अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स एफसी की मेजबानी करेगी, तो उसका लक्ष्य कोच्चि की टीम के खिलाफ लगातार तीसरी जीत और लीग डबल दर्ज करना होगा. वहीं, ब्लास्टर्स मेजबान टीम के मुश्किल दौर का फायदा उठाना चाहेंगे, जो अपने पिछले तीन आईएसएल मैच हारे हैं और पिछले दो मैचों में तीन या उससे अधिक गोल खाए हैं.
पंजाब एफसी यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मोहन बागान सुपर जायंट (1-3) से अपना पिछला मैच हारी थी. पंजाब एफसी को लुका माजसेन (पांच गोल, तीन असिस्ट) और एजेकिएल (पुल्गा) विडाल (चार गोल, तीन असिस्ट) की गैरमौजूदगी खलेगी, क्योंकि दोनों इस मैच के लिए निलंबित हैं.
केरला ब्लास्टर्स एफसी ने पिछले 14 मैचों में से प्रत्येक में गोल खाए हैं. ब्लास्टर्स 14 मैचों में चार जीत, दो ड्रा और आठ हार से 14 अंक लेकर तालिका में 10वें स्थान पर हैं. पंजाब एफसी 12 मैचों में छह जीत और छह हार से 18 अंक लेकर तालिका में आठवें स्थान पर है.
पंजाब एफसी की रक्षात्मक सुदृढ़ता
मजबूत शुरुआत: पंजाब एफसी ने इस सीजन में खेले अपने मैचों के पहले हाफ में सिर्फ छह गोल खाए हैं, जो संयुक्त रूप से सबसे कम है.
पोस्ट के बीच मजबूती: मैरिनर्स के खिलाफ छह बचाव करने वाले रवि कुमार गोल पोस्ट के बीच पंजाब के लिए महत्वपूर्ण रहे हैं.
ब्लास्टर्स की आक्रामक ताकत
रचनात्मक शक्ति: फाइनल थर्ड में नौहा सदौई के नाम चार असिस्ट और लीग में सबसे ज्यादा संभावित मदद (5.91) है.
पेनल्टी की समस्या: केरला ब्लास्टर्स इस सीजन में पेनल्टी किक के जरिये सबसे ज्यादा पांच गोल खा चुके हैं. लिहाजा, उन्हें 18-यार्ड बॉक्स के अंदर फाउल करने से बचना होगा.
आमने-सामने
आईएसएल में दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले हुए हैं. पंजाब एफसी ने दो बार जीत हासिल की है, जबकि केरला ब्लास्टर्स एफसी ने एक मैच जीता है. पंजाब एफसी ने इस सीजन की शुरुआत में केरला ब्लास्टर्स एफसी को 2-1 से हराया था.
कोच कार्नर
पंजाब एफसी के ग्रीक हेड कोच पैनागियोटिस दिलमपेरिस ने कहा कि उनकी टीम अगले मैच में हौसले के साथ जाना चाहेगी. उन्होंने कहा, “हम लगातार तीन मैच हारने के बाद हिम्मत नहीं छोड़ सकते. यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण होने वाला है, लेकिन हमें संयम से खेलना होगा.”
केरला ब्लास्टर्स के अंतरिम मुख्य कोच टीजी पुरुषोत्तमन ने कहा कि उनकी टीम को आगामी मुकाबले के लिए सकारात्मक रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “आगामी मैच के लिए, हम पिछले मुकाबलों से सबक लेकर योजना बना रहे हैं. हम सकारात्मक रहना चाहते हैं और एक टीम के तौर पर काम करना चाहते हैं.”
–
आरआर/