पंजाब डीजीपी ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

चंडीगढ़, 21 अक्टूबर . पंजाब के Police महानिदेशक (डीजीपी) ने Tuesday को Police स्मृति दिवस के मौके पर अपने social media हैंडल पर एक भावुक संदेश जारी किया.

उन्होंने देश के उन बहादुर Police शहीदों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा और शांति के लिए अपने प्राण न्योछावर किए. डीजीपी ने Police स्मृति दिवस के साथ पोस्ट में कहा कि ये शहीद हमारे भाई-बहन हैं, जिन्होंने साहस के साथ खतरों का सामना किया और कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान दिया.

डीजीपी ने लिखा, “हम उनकी वीरता को सलाम करते हैं और उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं. उनका साहस हमें हर दिन प्रेरित करता है. यह हमें याद दिलाता है कि अपने लोगों की सुरक्षा और शांति के लिए कोई चुनौती बहुत बड़ी नहीं होती.”

उन्होंने Police बल को एक परिवार बताया, जो कर्तव्य, सम्मान और बलिदान की भावना से बंधा है. इस संदेश में उन्होंने India के हर Police अधिकारी को प्रेरित करते हुए कहा कि शहीदों का बलिदान हमें एकजुट रखता है और हमारा हौसला बढ़ाता है.

पंजाब डीजीपी ने शहीद परिवारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी जताई. उन्होंने कहा, “हम अपने शहीदों के परिवारों की देखभाल के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं. पंजाब Police उनके कल्याण और खुशहाली के लिए हर संभव प्रयास करेगी.”

बता दें कि Police स्मृति दिवस हर साल 21 अक्टूबर को मनाया जाता है, जो 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में चीनी हमले में 10 Policeकर्मियों के शहादत को याद करता है. इस दिन Police बल अपने शहीदों की याद में कार्यक्रम आयोजित करता है और उनके परिवारों का सम्मान करता है. पंजाब Police ने भी इस मौके पर कई जिलों में स्मृति परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए, जहां शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई.

एसएचके/डीएससी