धर्मशाला, 8 मई . पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुरूवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बारिश के कारण टॉस में देरी हुई.
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर कहा कि आउटफील्ड अभी थोड़ा सा गीला है. इस कारण से हमने यह फैसला लिया है. दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि वह पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे, क्योंकि बारिश आ सकती है और दूसरी पारी में उनके बल्लेबाज सही तरीके से कैलकुलेट करते हुए बल्लेबाजी कर सकते हैं. पंजाब किंग्स की टीम में कोई बदलाव नहीं है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम में विप्रज निगम की जगह माधव तिवारी खेल रहे हैं.
टीमें :
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डुप्लेसी, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, दुष्मंत चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन
इम्पैक्ट सब विकल्प: आशुतोष शर्मा, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, मुकेश कुमार, विप्रज निगम, टी विजय
पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंगलिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट सब विकल्प: विजयकुमार वैशाख, हरप्रीत बरार, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, यश ठाकुर
–
आरआर/