आईपीएस पूरन कुमार के परिवार से मिलने पहुंचे पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

चंडीगढ़, 12 अक्टूबर . Haryana के आईपीएस वाई पूरन सिंह सुसाइड केस ने देश में सियासी हलचल तेज कर दी है. कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां Haryana Government को घेरने का मौका नहीं चूक रही हैं.

इस क्रम में पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरमिंदर सिंह राजा वड़िंग ने Sunday को चंडीगढ़ पहुंचकर आईपीएस वाई पूरन कुमार के परिजनों से मुलाकात की.

इस दौरान पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह मेरी जिंदगी का पहला ऐसा मामला है, जिसमें सुसाइड नोट मिलने के बाद भी Police कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि वाई पूरन कुमार एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी थे. वे President सम्मान से पुरस्कृत थे. उनकी पत्नी भी एक आईएएस अधिकारी हैं. बावजूद इसके इस केस में इतनी बड़ी लापरवाही समझ से परे है.

उन्होंने कहा कि Haryana Government और चंडीगढ़ Police को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. हमें नहीं पता कि चंडीगढ़ Police पर क्या दबाव है, क्योंकि सुसाइड नोट के मामले में Police त्वरित कार्रवाई करती है, लेकिन इस मामले ने देश को शर्मसार किया है. चिंता की बात यह है कि अगर इतने बड़े Police अधिकारी और उनके परिवार को अगर न्याय नहीं मिल रहा है तो आम आदमी का क्या होगा.

वहीं, पंजाब के पूर्व Chief Minister चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि एडीजीपी पूरन कुमार गरीबों के हक के लिए लड़ते थे और अंबेडकर के विचारों पर चलते थे. इतने वरिष्ठ अधिकारी होने के बावजूद उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिल रहा है.

इसकी उच्चतम स्तर पर जांच होनी चाहिए और उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

इससे पहले पंजाब के Chief Minister भगवंत मान ने भी Saturday को Haryana आईपीएस वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की. सीएम भगवंत मान ने कहा कि परिवार के दुख को शब्दों में नहीं बताया जा सकता. सीएम भगवंत मान ने कहा कि अमनीत पी. कुमार Haryana में आईएएस हैं, पंजाब की बेटी और सीनियर अधिकारी हैं, लेकिन उनको भी इंसाफ की गुहार लगानी पड़ रही है.

उन्होंने कहा कि India एक गुलदस्ता है, जिसमें अलग-अलग रंग के फूल हैं. एक लड़का जो इतने बड़े पद पर पहुंचा, उसको ऐसा कदम उठाना पड़ा. आज ऐसा हो रहा है कि अगर कोई नीचे से ऊपर आ गया तो उसे बढ़ने नहीं दिया जा रहा है.

भगवंत मान ने कहा कि मैं Haryana के Chief Minister से अपील करता हूं कि इस परिवार को न्याय दिया जाए. कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है. उन्होंने कहा कि अमनीत पी. कुमार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को लागू करने में अहम भूमिका थी. मैं Haryana के Chief Minister से भी बात करूंगा. केंद्र व राज्य Government इस मामले में इंसाफ दिलाएं.

एमएस/डीकेपी