पंजाब के सीएम भगवंत मान पहुंचे अरविंद केजरीवाल के घर, भाजपा पर साधा निशाना

नई दिल्ली, 22 मार्च . दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान उनके घर पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की. उसके बाद उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए भाजपा पर निशाना साधा.

भगवंत मान ने कहा कि देश में जो माहौल चल रहा है, वह कई सालों से चल रहा है, जो एजेंसी हैं, उनको एक टूल की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर विपक्ष का कोई नेता भाजपा के खिलाफ जाता है तो उसके घर सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स पहुंच जाती है. देश में अघोषित आपातकाल जैसे हालात बन गए हैं. जहां इनकी सरकार नहीं होती है, वहां राज्यपालों के जरिए तंग किया जाता है. मैं भी उसका पीड़ित हूं. केरल के मुख्यमंत्री भी अभी जंतर-मंतर पर आकर गए हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री अपने गवर्नर से परेशान हैं. ममता दीदी को रोज तंग किया जा रहा है. हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को एलजी के जरिए तंग किया जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि जब भी कोई काम करने जाते हैं तो वह टांग अड़ाते हैं. सुप्रीम कोर्ट के जरिए सरकार चलानी पड़ रही है. पंजाब सरकार का आरडीएफ का 5,500 करोड़ रुपए रोका हुआ है. पंजाब का 8,000 करोड़ से ज्यादा पैसा रोका गया है. हम कोई भीख थोड़ी ना मांगते हैं. वह टैक्स का पैसा है, जो हमें नहीं दिया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच का फैसला भी नहीं माना जा रहा है. दिल्ली में अस्पताल बनाने वाले सत्येंद्र जैन जेल के अंदर हैं. लाखों बच्चों को शिक्षा देने वाले मनीष सिसोदिया जेल के अंदर हैं. राज्यसभा में मोदी जी के खिलाफ उठकर बोलने वाले संजय सिंह जेल के अंदर हैं. अब अरविंद केजरीवाल को पकड़कर ले गए हैं.

भगवंत मान ने आगे जिक्र किया कि अगर देश में कहीं लोकतंत्र है तो कहां पर है? मैं दो साल से पंजाब का मुख्यमंत्री हूं, हमने 43,000 नौकरियां दी. 800 से ज्यादा आम आदमी क्लीनिक बना दिए. 1.25 करोड़ से ज्यादा लोग अपना इलाज कराकर वहां से जा चुके हैं. आम आदमी क्लीनिक को बंद करने के लिए नेशनल हेल्थ कमीशन का पैसा रोका गया है. 15 अगस्त और 26 जनवरी को पंजाब की झांकी पर रोक लगा दी, जिसमें भगत सिंह, लाला लाजपत राय, मदनलाल ढींगरा जैसे लोगों का बलिदान दिखाई देता है. मुझे तो शक है कि अगर इनका बस चले तो ‘जन गण मन’ से पंजाब का नाम हटा दें. यह पंजाब को बहुत नफरत करते हैं, जबकि, 532 किलोमीटर का हमारा बॉर्डर है, जहां पर पंजाब के बच्चे सीना तानकर दुश्मनों के सामने खड़े हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चाहते हैं कि विपक्ष का कोई भी नेता इस चुनाव में प्रचार ना कर पाए. रूस में दो दिन पहले क्या हुआ, 88 प्रतिशत वोट. यह लोग पुतिन के रास्ते पर ही चल रहे हैं. रात को 8 बजे ईडी पहुंचती है और 9 बजे सर्च ऑपरेशन करके अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेती है. वह एक देशभक्त बंदा है. अगर पैसे ही कमाने होते तो वह और उनकी पत्नी आईआरएस ऑफिसर थे. अभी अरविंद केजरीवाल के परिवार से मिलकर आया हूं. बेटा और बेटी हैं. आगे के एग्जाम देने हैं. उन्हें बुक्स लेना, सामान खरीदना है. लेकिन, उन्हें बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है. ना रिश्तेदारों को मिलने दिया जा रहा है. यह बहुत निंदनीय है. अब आम आदमी पार्टी छोटी पार्टी नहीं है, 10 साल में राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. दो राज्यों में हमारी सरकारी है. हमारे राज्यसभा के दस मेंबर हैं. एक हमारे लोकसभा के मेंबर हैं. चंडीगढ़ का मेयर हमारा है और वह तो आपको पता ही होगा कि वह कैसे बना.

पीकेटी/एबीएम