चंडीगढ़, 15 मार्च . पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को चंडीगढ़ में अपने सरकारी आवास से 72 शिक्षकों के समूह को फिनलैंड के लिए रवाना किया. यह जत्था 17 से 28 मार्च तक फिनलैंड में ट्रेनिंग लेगा.
इससे पहले 9 से 15 मार्च तक 36 प्रिंसिपलों को सिंगापुर भेजा गया था. पंजाब सरकार का मकसद शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग देना और राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करना है.
शिक्षकों को रवाना करने से पहले सीएम मान ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि पंजाब में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने का काम चल रहा है. स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. इस मौके पर 72 बीपीईओ, सीएचटी और हेड टीचर्स के जत्थे को हरी झंडी दिखाई गई.
उन्होंने बताया कि यह ट्रेनिंग शिक्षा को नए स्तर पर ले जाएगी.
मोगा हमले और अमृतसर की मंदिर घटना पर सवाल पूछे जाने पर सीएम ने कहा कि कुछ लोग समय-समय पर पंजाब में अशांति फैलाने की कोशिश करते हैं. ड्रग्स भी इसका एक हिस्सा था, जिसके खिलाफ सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. मोगा में हाल ही में हुई घटना को उन्होंने दुखद बताया.
उन्होंने कहा कि मोगा में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और आरोपियों को पकड़ लिया. इससे साफ है कि हमारी पुलिस हालात को काबू में करने के लिए पूरी तरह सक्रिय है.
सीएम ने ड्रग्स के खिलाफ जंग का जिक्र करते हुए कहा कि जब से उनकी सरकार ने यह लड़ाई शुरू की है, तब से पाकिस्तान से आने वाली ड्रग्स की तस्करी में 70 फीसद की कमी आई है.
उन्होंने कहा कि पंजाब को शांत और खुशहाल बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है. शिक्षकों की ट्रेनिंग और सुरक्षा के मुद्दों पर सरकार का ध्यान केंद्रित है.
–
एसएचके/