पंजाब: बीएसएफ ने तस्करी नेटवर्क पर की बड़ी कार्रवाई: एक गिरफ्तार, हथियार और नशीले पदार्थ बरामद

अमृतसर, 10 नवंबर ( ). पंजाब सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक बार फिर तस्करों को करारा झटका दिया है. उन्हें Pakistan से नशीले पदार्थ और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए चलाए गए विशेष अभियानों में बड़ी सफलता हाथ लगी है.

अमृतसर और फाजिल्का जिलों की सीमा पर समन्वित कार्रवाई में एक फरार तस्कर को पकड़ा गया. उसके पास भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और हथियार जब्त किए गए.

खुफिया सूचना के आधार पर फाजिल्का जिले में स्थानीय अपराध खुफिया इकाई के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया गया. इस दौरान एक फरार तस्कर को धर दबोचा गया. उसके पास से एक किलोग्राम अफीम, तीन सौ ग्राम हेरोइन और दो मैगजीन बरामद हुईं. तस्कर लंबे समय से Police की पकड़ से बाहर था और Pakistan से जुड़े तस्करी नेटवर्क का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है.

इसी तरह अमृतसर जिले के कलसियां और रानियां गांवों के पास अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई. यहां जवानों ने एक पिस्तौल, एक मैगजीन, पांच सौ उनहत्तर ग्राम हेरोइन और दो मोबाइल फोन जब्त किए.

ये सामान सीमा पार से आने वाली खेप का हिस्सा थे, जिन्हें तस्कर भारतीय इलाके में पहुंचाने की फिराक में थे. बीएसएफ के सतर्क जवानों ने ड्रोन और अन्य तकनीकी मदद से इनकी गतिविधियों पर नजर रखी और समय रहते कार्रवाई कर दी.

ये सभी बरामदगियां Pakistan समर्थित तस्करी गिरोह के मंसूबों पर पानी फेरने का काम करती हैं. पंजाब में नशीले पदार्थों की बढ़ती समस्या के बीच सीमा सुरक्षा बल की ये कार्रवाइयां युवाओं को नशे से बचाने और देश की सुरक्षा मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं.

अधिकारियों ने बताया कि तस्करों के नेटवर्क को पूरी तरह तोड़ने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में कई और राज खुलने की उम्मीद है, जिससे बड़े गिरोह तक पहुंच बन सकेगी.

एसएचके/वीसी