पंजाब: बीएसएफ ने 24 घंटे में 4 तस्कर पकड़े, 2.5 किलो हेरोइन, हथियार और ड्रोन बरामद

अमृतसर, 21 नवंबर . बीएसएफ सीमा पार से हथियार और नशा तस्करी समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. पिछले कुछ महीनों में पंजाब बॉर्डर पर इस तरह की कार्रवाई में तेजी आई है. बीएसएफ ने पिछले 24 घंटों में पंजाब के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर तस्करी की कई कोशिशों को नाकाम करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बीएसएफ ने अलग-अलग हुई कार्रवाई में ढाई किलो से ज्यादा हेरोइन, पिस्टल के पार्ट्स, कारतूस, मैगजीन और एक महंगा ड्रोन बरामद किया है.

सबसे पहली कार्रवाई तरनतारन सेक्टर में हुई. यहां बीएसएफ जवानों ने दो तस्करों को पकड़ लिया. उनके पास से पिस्टल के जरूरी पार्ट्स, एक मैगजीन और तीन कारतूस मिले. दोनों को तुरंत पंजाब Police के हवाले कर दिया गया.

दूसरी बड़ी सफलता गुरदासपुर सेक्टर में मिली. बीएसएफ और पंजाब Police के संयुक्त ऑपरेशन में दो और तस्कर पकड़े गए. उनके कब्जे से करीब 2.55 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई. यह खेप Pakistan से ड्रोन के जरिए भेजी गई थी.

इसी बीच तरनतारन के वान गांव के पास संयुक्त सर्च ऑपरेशन में चीन का महंगा ड्रोन बरामद हुआ. उसी इलाके से एक और पिस्टल मिली, जिसमें स्लाइड और बैरल नहीं थे, लेकिन मैगजीन मौजूद थी. फिरोजपुर सेक्टर में भी खेतों से तस्करी का एक और पैकेट बरामद हुआ.

बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि ये सारी कार्रवाइयां सटीक खुफिया सूचना और जवानों की मुस्तैदी का नतीजा हैं. Pakistan की तरफ से ड्रोन के जरिए नशा और हथियार भेजने की कोशिशें लगातार बढ़ रही हैं,लेकिन बीएसएफफ ने एक के बाद एक कई बड़े प्रयासों को नाकाम करके साफ संदेश दे दिया है कि सीमा की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा.

पंजाब Police ने भी बीएसएफ के साथ मिलकर की गई इन कार्रवाइयों की तारीफ की है. अब आगे की जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि पकड़े गए तस्करों का नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है और Pakistan की तरफ से इनको कौन सपोर्ट कर रहा था.

एसएचके/वीसी