श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में पंजाब ने खरीदा

जेद्दा (सऊदी अरब) , 24 नवम्बर . अपनी कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स को आईपीएल 2024 में चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में रविवार को 26.75 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत पर खरीद लिया है.

अय्यर पर पहला दांव कोलकाता नाइट राइडर्स ने खेला जिसके बाद पंजाब और कोलकाता में जंग शुरू हो गयी. 7 करोड़ के बाद दिल्ली कैपिटल्स भी रेस में आ गई. अय्यर पहले दिल्ली कैपिटल्स का ही हिस्सा थे. दिल्ली और कोलकाता दोनों को कप्तान की दरकार है.

अब दांव 12 करोड़ से आगे चला गया है और कोलकाता रेस से बाहर हो गई है. दिल्ली और पंजाब में भिड़ंत चल रही है. दिल्ली ने 13 करोड़ का दांव खेला है अय्यर पर.

पंजाब और दिल्ली में जंग चल रही है अय्यर को लेकर और अब यह रेस 15 करोड़ के दांव तक पहुंच गई है. और अब यह दांव 17 करोड़ के ऊपर पहुंच गया है. दिल्ली आगे है अब 19 करोड़ के दांव के साथ.

दिल्ली और पंजाब के बीच जंग अब 21 करोड़ तक पहुंच गयी है. दिल्ली ने 23 करोड़ का दांव खेल दिया है. और अब दिल्ली 24 करोड़ पर. लेकिन पंजाब ने 24.25 करोड़ का दांव खेल दिया है. और अब अय्यर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हो गए हैं, दिल्ली ने 25 करोड़ का दांव खेला है. 26 करोड़ का दांव खेला है दिल्ली कैपिटल्स ने. थोड़ी देर के सोच विचार के बाद दिल्ली ने अय्यर पर 26.50 करोड़ का दांव लगाया है. पंजाब ने 26.75 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत लगाकर अय्यर को खरीद लिया.

आरआर/