पंजाब : अनुराग ठाकुर का केजरीवाल पर निशाना, ‘राज्यसभा पहुंचने के लिए सांसद को विधानसभा उपचुनाव में उतारा’

लुधियाना, 16 जून . पूर्व Union Minister एवं भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने Monday को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जुबानी हमला किया. उन्होंने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल राज्यसभा की सीट पाने के लिए एक सांसद को विधानसभा उपचुनाव में उतार रहे हैं.

BJP MP अनुराग ठाकुर ने Monday को लुधियाना पश्चिम से पार्टी प्रत्याशी जीवन गुप्ता के पक्ष में रोड शो किया. दरअसल, ‘आप’ विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद लुधियाना पश्चिम सीट जनवरी में खाली हो गई थी, जिस पर उपचुनाव होना है.

BJP MP अनुराग ठाकुर ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर रोड शो की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “आम आदमी पार्टी के कुशासन से आज पंजाब की जनता पूरी तरह त्रस्त हो गई है. पंजाब की ‘आप’ Government सत्ता में आने से पहले किए गए वादों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है. राज्य में विकास कार्य थम गए हैं और Government ने युवाओं को रोजगार, किसानों को राहत और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के जो वादे किए थे, वे सब अधूरे रह गए हैं. लुधियाना उपचुनाव में मतदाताओं के पास Government को जवाब देने और उसकी नाकामियों पर सबक सिखाने का अवसर है.”

प्रदेश की ‘आप’ Government पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “तीन साल के दौरान आम आदमी पार्टी की Government अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है. महिलाओं को राशि देने की गारंटी हो या पंजाब को नशा मुक्त कराने की बात, पंजाब Government ने कुछ नहीं किया.”

BJP MP ने कहा, “राज्यसभा सदस्य को उपचुनाव लड़ाया जा रहा है. इससे साफ साबित होता है कि अरविंद केजरीवाल को राज्यसभा भेजने की तैयारी है.”

अनुराग ठाकुर ने कहा, “Government सारे मामलों में विफल रही है और अब मौका है कि इस बार जीवन गुप्ता को विधानसभा में भेजा जाए ताकि 2027 की नींव रखी जा सके.” उन्होंने पंजाब की कानून-व्यवस्था को लेकर भी प्रदेश Government को घेरा.

उन्होंने कहा, ” ‘आप’ Government ने 3.5 लाख करोड़ रुपए के कर्ज में से 4.5 लाख करोड़ का कर्ज ले लिया है और Government पर एक लाख करोड़ का और कर्ज बढ़ गया है. पार्टी के पास पंजाब में कोई ऐसा नेता नहीं है जिसे उम्मीदवार बनाया जा सके.”

वहीं, कनाडा में सिख बच्चों द्वारा Prime Minister Narendra Modi और तिरंगे की फोटो का अपमान करने पर उन्होंने कहा, “कुछ लोग ऐसा काम करके शोहरत पाना चाहते हैं, जिससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. दुनिया जानती है कि Prime Minister Narendra Modi देश के लिए क्या काम कर रहे हैं.”

एससीएच/एकेजे