पुणे टेस्ट : न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 359 रनों का लक्ष्य, लंच तक भारत का स्कोर 81/1

पुणे, 26 अक्टूबर . न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे टेस्ट में भारत को जीत के लिए 359 रन का लक्ष्य दिया है. यशस्वी जायसवाल की नाबाद 46 रनों की पारी की बदौलत भारत ने तीसरे दिन लंच तक 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में एक विकेट पर 81 रन बना लिए हैं.

कप्तान रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मिचेल सैंटनर ने विल यंग के हाथों कैच कराया. अब टीम की उम्मीदें जायसवाल से काफी ज्यादा होंगी क्योंकि अगर वह बड़ी पारी खेलते हैं, तो टीम के लिए यह लक्ष्य आसान बन सकता है.

जायसवाल ने पहले ओवर में ही टिम साउदी के खिलाफ छक्के और चौके के साथ रोमांचक शुरुआत की. भारत चाहेगा कि जायसवाल और गिल कीवी गेंदबाजों पर अधिक समय तक दबाव बनाए रखें, क्योंकि भारत को जीत दर्ज करने और श्रृंखला बचाने के लिए अभी भी 278 रन की आवश्यकता है. फिलहाल, यशस्वी जायसवाल 46 और शुभमन गिल 22 रन पर नाबाद हैं.

इससे पहले, न्यूजीलैंड की टीम अपनी कल की बढ़त 301 रन में केवल 57 रन ही जोड़ सकी और तीसरे दिन के पहले घंटे में अपने अंतिम पांच विकेट गंवाकर 255 रन पर आउट हो गई.

न्यूजीलैंड टीम ने चौथी पारी में कप्तान टॉम लैथम के 86 रनों के योगदान की बदौलत 255 रनों का स्कोर बनाया. स्पिनरों की मददगार पिच पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने 83 गेंदों पर 41 रन और ग्लेन फिलिप्स ने भी 82 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली.

इस पारी में भी स्पिनरों का जलवा देखने के लिए मिला और पहली पारी में 7 विकेट लेने वाले वाशिंगटन सुंदर ने इस बार भी 4 विकेट लिए. इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने तीन और रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट हासिल किए.

उल्लेखनीय है कि यह पिच पूरी तरह से स्पिनरों के अनुकूल रही है जहां बल्लेबाजों को दिक्कत आई हैं.

एएमजे/एएस