मुंबई, 26 फरवरी . महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल लोंढे ने बुधवार को पुणे में युवती से रेप को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने से बातचीत के दौरान कहा कि जब से राज्य में महायुति की सरकार आई है तब से बड़े पैमाने पर बलात्कार हो रहे हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि पुणे की रेप की घटना बहुत ही चिंताजनक है. जब से यह सरकार आई है बड़े पैमाने पर महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही है. बदलापुर की घटना हमारे सामने हुई है. पुणे में ही बच्चियों के साथ स्कूल बस में ही छेड़खानी हुई. बुधवार सुबह पुणे में सुबह साढ़े पांच बजे युवती के साथ बलात्कार हुआ. उस समय सुरक्षाकर्मी कहां थे. दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि ये घटना शिव शाही बस में हुई है. छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से जो बस है उसमें हुई है. एक खतरनाक बात सामने आ रही है कि वहां लगातार बलात्कार होते आ रहे हैं. कई कंडोम के पैकेट्स मिले हैं. महिलाओं के कपड़े, साड़ियां, दरियां वहां पर मिली हैं.
उन्होंने कहा कि ये केवल एक बलात्कार का केस नहीं है, कई बलात्कार के केस हुए हैं. कोई ऐसा ना हो कि जिस तरह से अक्षय शिंदे का एनकाउंटर करके मामला खत्म कर दिया गया था और सही आरोपी पर तक पहुंचने नहीं दिया की यहां पर भी वैसा ना हो जाए. आरोपी मिल नहीं रहा है. वाल्मिक कराड केस में एक आरोप भी फरार है, मिल नहीं रहा है. ये सरकार लिप्त है. अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता.
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि गृह मंत्री सक्षम नहीं हैं. लोगों में सरकार का डर नहीं है. राज्य में अपराध बढ़ रहा है. सीएम देवेंद्र फडणवीस राज्य के गृह मंत्री भी हैं. आज तक असफल गृहमंत्री अगर राज्य में कोई रहा है तो वो देवेंद्र फडणवीस हैं.
कांग्रेस नेता अतुल लोंढे ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अरविंद केजरीवाल लालची हैं, ये कोई बताने की बात नहीं है.
–
एफजेड/