पुणे बस दुष्कर्म मामला : राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान, तत्काल कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली, 26 फरवरी . राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने पुणे के स्वारगेट बस डिपो में खड़ी बस में 26 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म की घटना पर स्वत: संज्ञान लिया है. आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

महिला आयोग ने घटना की कड़ी निंदा की है, जिसमें 26 वर्षीय युवती को बस में दुष्कर्म का शिकार बनाया गया. दुष्कर्म का आरोपी फिलहाल फरार है. आयोग की अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों को पत्र ल‍िखकर तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मामले की जांच निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से हो, किसी भी तरह की देरी या लापरवाही से बचा जा सके. इसके साथ ही, पीड़िता को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है, जिसमें चिकित्सा सहायता, मानसिक परामर्श और उसकी सुरक्षा के लिए जरूरी कदम शामिल हैं.

आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि अपराधी को न्याय के दायरे में लाया जा सके. अंत में, पुलिस अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि तीन दिनों के भीतर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट और एफआईआर की प्रति आयोग को सौंप दें.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने अपने बयान में कहा है कि वह महिला अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करेगा कि ऐसे अपराधों को सजा से बचने का कोई मौका न मिले. आयोग ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से त्वरित कार्रवाई की अपील करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कड़े कदम उठाने का आह्वान किया. पत्र के अंत में कहा गया है कि आयोग इस मामले की प्रगति की करीबी निगरानी करेगा और आवश्यकतानुसार आगे की कार्रवाई करेगा.

बता दें कि, पुणे में एक बस में 26 साल की युवती से रेप का मामला सामने आया है. इस मामले के सिलसिले में स्वारगेट थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपी फरार है. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी को पकड़ने के लिए आठ टीमें गठित की गई हैं.

पीएसके/