भुवनेश्वर, 14 फरवरी . भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने शुक्रवार को से बात करते हुए पुलवामा हमले की बरसी पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह दुखद घटना हमारे वीर जवानों के बलिदान का प्रतीक है, जिन्हें हम श्रद्धा और आदर के साथ स्मरण करते हैं.
प्रताप सारंगी ने कहा कि हम गर्व महसूस करते हैं कि हमारे वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की, आतंकवादी शिविरों को ध्वस्त किया गया. इसके साथ ही उन्होंने आईएसआई एजेंटों का भी सफाया किया, जिससे राष्ट्र का हौसला और बढ़ा. हमारे जवानों की वीरता ने देशवासियों का मनोबल ऊंचा किया और यह दर्शाया कि हम आतंकवाद के खिलाफ हर स्थिति में खड़े रहेंगे.
साल 2008 के मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की भारत वापसी को प्रताप सारंगी ने बड़ी कूटनीतिक सफलता बताया. उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और हम इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप प्रशासन के आभारी हैं. यह स्थानांतरण वैश्विक विधि और कानून के तहत किया गया है. उन्होंने कुछ राष्ट्रों की आलोचना की जो आतंकवाद को प्रोत्साहित करते हैं. उन्होंने कहा कि इन देशों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है, जो अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हैं और आतंकवादियों को पनाह देते हैं.
अमेरिका द्वारा भारत को एफ-35 फाइटर प्लेन देने के प्रस्ताव को प्रताप सारंगी ने उत्साहजनक बताया. उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक घटना है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत एक नया इतिहास रच रहा है. इससे भारत की सैन्य शक्ति में जबरदस्त वृद्धि होगी, जो देश की सुरक्षा को और मजबूती प्रदान करेगा.
–
पीएसके/एकेजे