अयोध्या में प्रचार ज्यादा और काम कम, हो रहा भ्रष्टाचार : अवधेश प्रसाद

अयोध्या, 4 जुलाई . Samajwadi Party के वरिष्ठ नेता और सांसद अवधेश प्रसाद ने Friday को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में विकास नहीं हो रहा, वहां प्रचार का शोर सुनाई दे रहा है.

समाचार एजेंसी से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि रामनगरी अयोध्या का जो विकास दिखाया जा रहा है वह केवल दिखावा है. जमीनी हकीकत यह है कि हल्की बारिश में राम पथ पर पानी भर जाता है, रेलवे स्टेशन की दीवारें गिर रही हैं. ये कैसा विकास है? अखिलेश यादव के नेतृत्व में Samajwadi Party की Government जब सत्ता में आएगी तो अयोध्या का विकास किया जाएगा जिससे यहां की जनता को राहत मिलेगी.

उन्होंने दावा किया कि भाजपा Government में अयोध्या जैसे पवित्र स्थल पर भ्रष्टाचार के चलते बुनियादी ढांचे की हालत खस्ताहाल हो चुकी है.

जब अवधेश प्रसाद से पूछा गया कि BJP MP बृजभूषण शरण सिंह और अखिलेश यादव एक दूसरे की तारीफ कर रहे हैं, क्या बृजभूषण सिंह सपा में शामिल होंगे, तब उन्होंने कहा कि यह हम नहीं बता सकते हैं कि वह Samajwadi Party में आएंगे या नहीं, लेकिन यह साफ है कि जो भी व्यक्ति देश में भाईचारा, सद्भावना और विकास चाहता है, वह अखिलेश यादव की सोच और नेतृत्व से प्रभावित हो रहा है.

उन्होंने कहा कि Lok Sabha चुनाव 2024 में Samajwadi Party ने जिस तरह से 37 सीटें जीतीं, वह जनता के विश्वास का प्रमाण है. अगर वोटों की गिनती में धांधली न हुई होती, तो हमारी संख्या 50 से 55 तक हो सकती थी. प्रदेश की जनता का भरोसा Samajwadi Party की ओर बढ़ रहा है जबकि भाजपा के प्रति अविश्वास गहराता जा रहा है.

चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के आरोपों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जब यह सीट उपचुनाव में खाली हुई तो लोकतंत्र की सबसे बड़ी डकैती यहां हुई. Governmentी अधिकारियों ने खुलेआम वोट लूटे. हमने चुनाव आयोग से लिखित और प्रेस के माध्यम से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आयोग का रवैया Government के दबाव में झुकने वाला था और मिल्कीपुर का चुनाव इस बात का उदाहरण है कि निष्पक्ष चुनाव कराना किस हद तक मुश्किल हो गया है. “राहुल गांधी जो कह रहे हैं, वह सही कह रहे हैं. चुनाव आयोग को निष्पक्ष रहना चाहिए लेकिन ऐसा हो नहीं रहा.

पीएसके/केआर