नई दिल्ली, 22 सितंबर . दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल अब जनता की अदालत में हैं. रविवार को उन्होंने जंतर-मंतर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इस कार्यक्रम के बारे में आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने से खास बातचीत की.
आप विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दी. कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने का फैसला किया, जबकि पद पर बने रहने में कोई आपत्ति नहीं थी. उन्होंने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि उनके ऊपर झूठा आरोप लगाया गया है. अरविंद केजरीवाल इस देश के कट्टर ईमानदार नेता हैं.
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देना चाहते तो दे सकते थे, लेकिन उन्होंने यह तय किया कि उनके ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिल्ली की जनता देगी. मुख्यमंत्री ने पद से इस्तीफा देकर यह संदेश दिया है कि वे दिल्ली की जनता पर भरोसा करते हैं. उनका मानना है कि दिल्ली के लोग एक बार फिर उन्हें बहुमत से चुनेंगे. “दिल्ली के लोग अपने बेटे, अपने भाई को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वे उन्हें बड़े मार्जिन से जीत दिलाएंगे.”
भाजपा की ओर से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शीश महल की प्रदर्शनी लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा के पास अब कोई एजेंडा नहीं बचा है, भाजपा बौखला गई है. भाजपा ने कई सरकारों को गिराया है और दिल्ली के विकास को रोकने की कोशिश की है. उन्हें अपने कुकर्मों की प्रदर्शनी लगानी चाहिए ताकि जनता को पता चले कि उन्होंने क्या किया है.
बता दें कि भाजपा ने रविवार को कनॉट प्लेस पर अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर प्रदर्शनी लगाई गई है. भाजपा नेताओं का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता की मेहनत की कमाई को अपनी शानो-शौकत के लिए ‘शीश महल’ पर बर्बाद किया.
–
पीएसके/जीकेटी