जनता समझ चुकी है केजरीवाल और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं : राजीव चंद्रशेखर

नई दिल्ली, 31 दिसंबर . ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ की घोषणा दिल्ली की सियासत में चर्चा का विषय बनी हुई है. चौतरफा घिरने के बाद पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी खेमे पर उन्हें अपशब्द कहने का आरोप लगाया है. केजरीवाल के इस आरोप को पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ‘पाखंड’ का नाम दिया है.

से बातचीत में भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने आप संयोजक को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, ” भाजपा अरविंद केजरीवाल से नाराज नहीं है, न ही उनका अपमान कर रही है. भाजपा तो अरविंद केजरीवाल की पाखंडी राजनीति को उजागर कर रही है. लोग समझ चुके हैं कि कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल में कोई फर्क नहीं है.”

उन्होंने फिर कांग्रेस पार्टी पर भी वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाया. बोले, ” कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनाव से पहले हिन्दू मंदिर जाते हैं और हिन्दू वोटर को बेवकूफ बनाने का प्रयास करते हैं. अरविंद केजरीवाल ने यह राजनीति उनसे सीखी है कि अगर वो कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं कर सकते हैं? अरविंद केजरीवाल एक तरह से नया कांग्रेस हैं. जनता के टैक्स के पैसे से झूठे वादे करते हैं. केजरीवाल ने मौलवी को सैलरी नहीं दी है. हिमाचल में कांग्रेस सरकार के पास सैलरी देने के लिए पैसा नहीं है.”

वहीं, नव वर्ष पर राहुल गांधी के छुट्टी जाने पर भाजपा नेता ने कहा कि जैसा कि हमारे गृह मंत्री ने एक साल पहले संसद में कहा था, राहुल गांधी छुट्टियों में अधिक रुचि रखते हैं. कभी-कभी, वे अपनी छुट्टियों से समय निकालकर राजनीति करते हैं, निराधार बयान देते हैं, झूठ फैलाते हैं, लोगों के बीच विभाजन पैदा करते हैं और फिर अपनी छुट्टियों पर लौट जाते हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दो दिनों तक वे मनमोहन सिंह के बारे में बोलते रहे, जबकि देश में सात दिनों के शोक की अवधि को नजरअंदाज कर राहुल गांधी वियतनाम में छुट्टियां मनाने चले गए. जनता ने साल 2014 से उन्हें छुट्टी ही दे रखी है.

केरल में सैन्यकर्मियों की सुरक्षा पर उन्होंने कहा कि केरल में कानून-व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि सेना के एक अधिकारी पर भी हमला किया जा रहा है. मैंने केरल के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से सम्मानपूर्वक कहा कि अगर वे देश की सेवा करने वाले हमारे सैन्यकर्मियों को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकते हैं, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. अगर मुख्यमंत्री ने इस मामले को कमजोर करने की कोशिश की तो हम कोर्ट जाएंगे.

केरल पर भाजपा नेता नितेश राणे के बयान पर भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि मैं उनके बयान का समर्थन नहीं करता हूं. केरल मेरा प्रदेश भी है. केरल मिनी पाकिस्तान नहीं बना है. केरल में ऐसे एक दो राजनीतिक पार्टियों हैं, एक दो राजनीतिक लीडर्स हैं जो वहां के माइनॉरिटी को भड़कते हैं, डराते हैं और उस डर के कारण वह हमेशा चुनाव जीत जाते हैं. इस श्रेणी में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी आते हैं. केरल मिनी पाकिस्तान नहीं बना है. क्योंकि यहां की संस्कृति, रहन-सहन बिल्कुल भारतीय है. केरल भारत का एक अभिन्न भाग है.

डीकेएम/केआर