नई दिल्ली, 8 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद एनडीए खेमे में उत्साह का माहौल है. भाजपा के सहयोगी अपना दल (एस) ने इस जीत के लिए दिल्ली की जनता को बधाई दी है.
अपना दल (एस) की अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने सही निर्णय लिया है और विकास को प्राथमिकता दी है. जनता ने ‘विकसित दिल्ली’ के लिए मतदान किया है और इसके साथ ही स्वच्छ हवा, स्वच्छ पानी, स्वच्छ गंगा, सुशासन और भ्रष्टाचार से मुक्ति की दिशा में कदम आगे बढ़ा दिया है.
पटेल ने दिल्ली के नागरिकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों ने चुनाव में विकास को चुना है. उन्होंने साबित कर दिया कि वे स्वच्छ और पारदर्शी प्रशासन के पक्ष में हैं. यह चुनाव परिणाम इस बात का प्रतीक है कि लोग अब बदलाव चाहते हैं और वे भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए तैयार हैं.
उन्होंने आम आदमी पार्टी के भविष्य पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि झूठ और फरेब की राजनीति की उम्र लंबी नहीं होती है. आप ने दिल्ली को भ्रष्टाचार का केंद्र बना दिया. दिल्ली की जनता ने आज आम आदमी पार्टी को सही जवाब दिया है.
कांग्रेस का खाता नहीं खुलने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए यह आत्मचिंतन का विषय है. उन्हें सोचना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी का यह हाल क्यों हो रहा है.
एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने कहा कि यमुना को साफ करना, प्रदूषण कम करना और टूटी सड़कों की मरम्मत करना हमारी जिम्मेदारी है. दिल्ली के लोगों ने हमें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. दिल्ली का दिल भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी के साथ धड़कता है. इस जीत के लिए मैं दिल्ली की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताता हूं.
दिल्ली के चुनावी नतीजों पर एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने तंज कसा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “दिल्ली में बीजेपी को कांग्रेस ने जिता दिया. हमने तो हमेशा से कहा था और आज तो पूरी तरह से साबित हो गया कि कांग्रेस ही बीजेपी की ‘बी’ टीम है.”
–
एकेएस/एकेजे