अमृतसर में पीआरटीसी और पनबस कर्मचारियों का प्रदर्शन, पांच जिलों में किया चक्का जाम

अमृतसर, 23 अक्टूबर . पंजाब रोडवेज ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (पीआरटीसी) और पनबस के कर्मचारियों ने Thursday को अमृतसर सहित पांच जिलों में चक्का जाम कर Government के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने Government पर उनकी मांगें पूरी न करने का आरोप लगाया.

कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर अमृतसर के गोल्डन गेट पर ही बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया और यातायात पूरी तरह ठप हो गया.

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही Police प्रशासन मौके पर पहुंचा. Police ने कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया, जिसके बाद दोनों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. मौके पर मौजूद कुछ पत्रकारों ने आरोप लगाया कि Police अधिकारियों ने उनसे बदसलूकी की.

किसान नेता बलजीत सिंह ने से बात करते हुए कहा कि Government हमारी मांग नहीं मान रही है. इसलिए हम लोग विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो गए हैं. हम लोगों ने इससे पहले भी Government को आगाह किया था कि हमारी मांग नहीं मानी जाएगी तो हम लोग सड़क पर उतर सकते हैं. जब बात नहीं सुनी गई तब हम उतरे. अब विरोध प्रदर्शन के बाद Government और मैनेजमेंट के साथ उनकी सहमति बन गई है.

उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट ने एडीसीपी हरपाल सिंह की टीम के साथ बातचीत के बाद 31 अक्टूबर तक टेंडर प्रक्रिया को स्थगित करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही 28 अक्टूबर को यूनियन के साथ विशेष बैठक रखने का भी ऐलान किया गया. बैठक के बाद इसमें अंतिम फैसला लिया जाएगा.

बलजीत सिंह ने कहा कि यदि Government से उसके बाद भी समाधान नहीं हुआ, तो अगली रणनीति का ऐलान किया जा सकता है. Government पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि Government की नाकामियों के कारण कर्मचारियों को बार-बार सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

एडीसीपी जगजीत सिंह वालिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि गोल्डन गेट पर लगा जाम अब खोल दिया गया है और यातायात सुचारू रूप से शुरू हो गया है. Government की ओर से कर्मचारियों के साथ बातचीत कर अगली तारीख तय कर दी गई है और शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं.

एसएके/वीसी