![]()
New Delhi, 3 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi ने आईसीसी विश्व कप की जीत पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी महिला टीम पर गर्व है. यह सफलता देश के करोड़ों नौजवानों को प्रेरित करेगी.
New Delhi में उभरते विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सम्मेलन को संबोधित करते हुए Prime Minister मोदी ने कहा, “यह आयोजन साइंस से जुड़ा है, लेकिन मैं सबसे पहले क्रिकेट में India की शानदार जीत की बात करूंगा. पूरा India अपनी क्रिकेट टीम की सफलता से बहुत खुश है.”
उन्होंने कहा, “यह India का पहला महिला विश्व कप है. मैं महिला क्रिकेट टीम को बधाई देता हूं. हमें टीम पर गर्व है. आपकी यह सफलता देश के करोड़ों नौजवानों को प्रेरित करेगी.”
आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में शानदार जीत पर Prime Minister मोदी ने देर रात social media पर पोस्ट के जरिए भारतीय टीम को बधाई दी.
‘एक्स’ पर एक पोस्ट में Prime Minister ने कहा, “आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत. फाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा था. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई. हमारी खिलाड़ियों को बधाई. यह ऐतिहासिक जीत भावी चैंपियनों को खेलों को पेशे के रूप में चुनने के लिए प्रेरित करेगी.”
बता दें कि महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला India और दक्षिण अफ्रीका के बीच था. टूर्नामेंट के सबसे बड़े मुकाबले को India ने 52 रन से जीता और पहली बार महिला विश्व कप अपने नाम किया.
Prime Minister मोदी ने कार्यक्रम के दौरान इसरो की ओर से Sunday को कम्युनिकेशन सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग के बाद भारतीय वैज्ञानिकों को भी बधाई दी. उन्होंने अपने भाषण में कहा, “India ने साइंस और टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपना परचम लहराया. देश के वैज्ञानिकों ने India की सबसे हैवी कम्युनिकेशन सैटेलाइट को सफलता पूर्वक लॉन्च किया. मैं इस मिशन से जुड़े सभी वैज्ञानिकों और इसरो को बधाई देता हूं.”
–
डीसीएच/