जापान: अमेरिकी सैन्यकर्मी के खिलाफ यौन हिंसा मामला, आक्रोशित लोगों का विदेश मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन

टोक्यो, 14 दिसंबर . जापानी नागरिकों ने देश में तैनात अमेरिकी सैन्य कर्मी द्वारा यौन हिंसा के विरोध में टोक्यो स्थित विदेश मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शुक्रवार को प्रदर्शन के पहले दिन, नाहा जिला न्यायालय ने एक अमेरिकी वायु सेना के जवान को दिसंबर 2023 में ओकिनावा में 16 वर्ष से कम उम्र की एक जापानी लड़की का अपहरण करने और उसका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में पांच साल जेल की सजा सुनाई थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नाहा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज टेट्सुरो सातो ने शुक्रवार को कहा कि यह सजा इस आधार पर सुनाई गई कि अपराध एक “बड़ा यौन उल्लंघन” था. जज ने कहा, “लड़की की गवाही कि उसने इशारों और अन्य तरीकों से अपनी उम्र बताई थी, सुरक्षा कैमरे की फुटेज से काफी विश्वसनीय है.”

जापानी वकीलों ने बताया कि अमेरिकी वायुसेना के ब्रेनन आर. ई. वाशिंगटन पर 27 मार्च को ‘बिना सहमति के यौन संबंध’ और ‘अपहरण’ के आरोप लगाए गए थे, जब उन्हें पिछले दिसंबर में एक 16 वर्षीय जापानी लड़की को अपने घर ले जाने और उसका यौन उत्पीड़न करने का दोषी पाया गया था.

अमेरिकी सेना ने उसी दिन 25 वर्षीय सैनिक को जापानी अधिकारियों को सौंप दिया. सूत्रों के अनुसार, बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया और हिरासत के लिए कडेना स्थानांतरित कर दिया गया. उसका मुकदमा 12 जुलाई को शुरू हुआ.

प्रदर्शनकारियों ने इस कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि अमेरिकी सैन्य कर्मियों द्वारा यौन हिंसा असहनीय है और पीड़ित द्वारा सहन की गई पीड़ा की तुलना में पांच साल की जेल की सजा बहुत कम है.

उन्होंने ओकिनावा प्रान्त सरकार को मामले से संबंधित जानकारी प्रदान करने में विफल रहने के लिए जापानी केंद्र सरकार और पुलिस की भी आलोचना की. प्रदर्शनकारियों ने मामले के विवरण को छिपाने के लिए विदेश मंत्रालय से जवाबदेही की मांग की.

बता दें जापान में अमेरिकी सैन्य कर्मियों से जुड़ी आपराधिक घटनाएं लंबे समय से चली आ रही समस्या रही हैं. ओकिनावा प्रान्त के आँकड़ों के अनुसार, 1972 से 2023 तक ओकिनावा में अमेरिकी सैन्य कर्मियों और उनके आश्रितों से जुड़े लगभग 6,200 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें हत्या, बलात्कार और डकैती जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं.

एससीएच/एमके