लातेहार, 17 जून . 2014 में देश की सत्ता पर काबिज होने के बाद Narendra Modi के नेतृत्व वाली एनडीए Government ने ऐसी कई योजनाएं चलाई हैं, जिसने देश में सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की स्थिति में बड़ा सुधार किया है. इन्हीं योजनाओं में एक है, Prime Minister जीवन ज्योति बीमा योजना.
Prime Minister जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत पीएम Narendra Modi ने 9 मई 2015 को की थी. इस योजना का उद्देश्य कम प्रीमियम में अधिक बीमा का लाभ देना है. सिर्फ 436 रुपए वार्षिक प्रीमियम पर किसी भी अप्रत्याशित घटना में 2 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाता है. इस योजना के माध्यम से Government गरीबों और वंचितों के सामाजिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है.
Jharkhand के लातेहार जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में भी यह योजना लोगों को सुरक्षित भविष्य की उम्मीद दे रही है. लातेहार जिले में अब तक हजारों लोगों ने Prime Minister जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पंजीकरण करवाया है. बैंक मित्रों और ग्राम स्तरीय समितियों की मदद से यह योजना गांव-गांव तक पहुंच रही है.
लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड की प्रमिला देवी ने समाचार एजेंसी को बताया मैंने और मेरे पति ने जीवन ज्योति बीमा करवाया था. इसमें 436 रुपया कटता था. एक साल के बाद मेरे पति का निधन हो गया. मेरे लिए घर चलाना और बच्चों की देखभाल करना काफी मुश्किल हो गया. योजना के तहत मुझे 2 लाख रुपये मिले, जिससे घर चलाना और बच्चों की देखभाल करना थोड़ा आसान हो गया. इस योजना के लिए हम Prime Minister Narendra Modi को धन्यवाद देते हैं.
बालूमाथ सखी मंडल सदस्य सोनी देवी ने कहा कि Prime Minister जीवन ज्योति बीमा योजना लातेहार जैसे पिछड़े जिलों में भी आम नागरिकों के जीवन में न सिर्फ सुरक्षा का भाव भर रही है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास भी दे रही है कि Government उनके साथ है.
लातेहार के लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राजीव कुमार मंदिलवारा ने बताया कि Prime Minister जीवन ज्योति बीमा योजना से 1,19,488 व्यक्ति जुड़े हैं. खास बात यह है कि 18 से 50 साल के लोगों का बीमा कवर किया जाता है. बीमा की सालाना अवधि 1 जून से 31 मई तक है. प्रीमियर 436 रुपया है. योजना से जुड़े किसी व्यक्ति की मृत्यु अगर 18 से 50 साल के बीच हो जाती है, तो उसके परिवार को आर्थिक मदद दी जाती है.
–
पीएके/जीकेटी