नई दिल्ली, 23 फरवरी . दिल्ली नगर निगम के सभी 12 हजार अस्थायी कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है. इन कर्मचारियों को स्थायी करने के लिए मंगलवार (25 फरवरी) को एमसीडी सदन की बैठक में प्रस्ताव पारित होगा.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी दी. केजरीवाल ने बताया कि आदमी पार्टी (आप) ने अपना वादा निभाते हुए निगम के इन अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है.
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “एमसीडी के सभी 12,000 अस्थायी कर्मचारियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आम आदमी पार्टी ने अपना वादा निभाते हुए निगम के इन अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने का ऐतिहासिक फैसला कर लिया है. 25 फरवरी को एमसीडी सदन की बैठक में यह प्रस्ताव पारित होगा.”
वहीं, आतिशी ने एक्स पर लिखा, “दिल्ली एमसीडी में आप सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए सभी विभागों के 12,000 अस्थाई कर्मचारियों को पक्का करने का फैसला किया है. 25 फरवरी को होने वाली एमसीडी सदन की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगेगी. हमने एमसीडी के कच्चे कर्मचारियों से जो वादा किया था, उसे पूरा करने जा रहे हैं. देश के इतिहास में किसी भी सरकार ने इतना बड़ा फैसला नहीं लिया, जो आज अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में एमसीडी की ‘आप’ सरकार लेने जा रही है.”
–
पीएसके/