Mumbai , 25 जुलाई . पीएम Narendra Modi Friday को लगातार सबसे लंबे समय तक India के Prime Minister रहने वाले दूसरे व्यक्ति बन गए है. उन्होंने इस मामले में देश की पूर्व Prime Minister इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ दिया है. पीएम मोदी की इस उपलब्धि पर भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने से बात करते हुए कहा कि Prime Minister Narendra Modi आज देश के ऐसे नेता हैं, जिन्होंने इंदिरा गांधी से भी अधिक समय तक प्रभावशाली कार्य किया है. वे अगले चार वर्षों तक Prime Minister बने रहेंगे और 2029 के चुनाव में भी भारी बहुमत से जीतेंगे. इससे पहले वे Gujarat के 13 वर्षों तक Chief Minister रहे. कार्यकाल की अवधि नहीं, बल्कि उसमें किए गए कार्य महत्वपूर्ण होते हैं. ऑपरेशन सिंदूर, बालाकोट एयर स्ट्राइक, आठ करोड़ शौचालय निर्माण, हर गांव में बिजली और हर घर तक सुविधाएं पहुंचाना उनकी उपलब्धियों का प्रमाण है.
उन्होंने India और यूके के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि India और यूके के बीच हुआ व्यापार करार देश के लिए एक बड़ी जीत है. इस समझौते के तहत Maharashtra के कोल्हापुर के फुटवियर, India के एग्रीकल्चर, डेयरी प्रोडक्ट्स, जेम्स और ज्वेलरी अब यूके में एक्सपोर्ट होंगे और उन पर 3 प्रतिशत या उससे भी कम टैक्स लगेगा. यह समझौता दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करेगा और भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देगा. हम इस समझौते के लिए पीएम मोदी का आभार जताते हैं.
उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को हर जगह समस्या नजर आती है. Maharashtra में मतदाता बढ़े तो भी परेशानी, बिहार में घटे तो भी परेशानी. असल में राहुल गांधी को समस्या भारतीय जनता पार्टी से है. मतदाता सूची का शुद्ध और निष्पक्ष होना जरूरी है. चुनाव आयोग द्वारा चलाया जा रहा सत्यापन अभियान स्वागत योग्य है जिससे लोकतंत्र मजबूत होगा. विपक्ष पहले ही हार मान चुका है, इसलिए अनावश्यक शंका पैदा कर रहा है.
भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव चुनाव नजदीक आते ही बौखला गए हैं क्योंकि उन्हें आभास हो गया है कि जनता अब उनके साथ नहीं है. उनका पारंपरिक वोट बैंक भी उनसे दूर हो रहा है, जिसे अब प्रशांत किशोर गांव-गांव जाकर प्रभावित कर रहे हैं. वहीं एनडीए इस बार बड़ी जीत दर्ज करके इतिहास रचेगा.
उन्होंने आगे कहा कि सीएम नीतीश कुमार, भाजपा और चिराग पासवान जैसे नेताओं के साथ एनडीए गठबंधन पूरी तरह मजबूत है. जनता का भरोसा एनडीए पर है और हम सभी मिलकर आगामी चुनावों में भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे. तेजस्वी की घबराहट संभावित हार का संकेत है.
–
एकेएस/एएस