Lucknow, 21 सितंबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Lucknow में ‘नशामुक्त भारत’ के लिए ‘नमो युवा रन’ मैराथन का Sunday को शुभारंभ किया. Chief Minister ने संदेश दिया कि ‘नमो मैराथन’ जैसे कार्यक्रम स्वस्थ समाज की कुंजी हैं. उन्होंने युवाओं से ‘नशामुक्त भारत’ के संकल्प की ओर अग्रसर होने का आह्वान भी किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा, “सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितंबर से शुरू हुआ. Prime Minister मोदी ने Madhya Pradesh के धार से ‘स्वस्थ नारी, सशक्त समाज’ थीम के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके पीछे स्पष्ट धारणा है कि नारी स्वस्थ होगी तो समाज स्वस्थ होगा और परिवार सशक्त होगा.”
उन्होंने कहा, “देश ‘विकसित भारत’ की धारणा को लेकर आगे बढ़ रहा है. Prime Minister की प्रेरणा से हमने ‘विकसित भारत’ के साथ ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ अभियान को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया. मुझे खुशी है कि इस कार्यक्रम को युवाओं, किसानों और मजदूरों समेत समाज के प्रबुद्धजनों का समर्थन मिल रहा है. हर व्यक्ति अपने सेक्टर में सहयोग करने के लिए तैयार है.”
Chief Minister ने संदेश दिया कि हमें अपने गांव, नगर और कस्बे को भी विकसित बनाना है और इसकी कुंजी ‘आत्मनिर्भरता’ है.
उन्होंने कहा, “आत्मनिर्भरता की कुंजी स्वस्थ समाज में है और स्वस्थ समाज की कुंजी ‘नमो युवा रन’ जैसे कार्यक्रम में है.”
सीएम योगी ने यह भी कहा कि नशा नाश का कारण है, नैतिक पतन का कारण है. अगर युवा सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ता है तो यह राष्ट्र के लिए कल्याणकारी होता है, लेकिन यही युवा शक्ति नशे की चपेट में आती है तो उसमें घुन लग जाता है. हमें अपनी युवा शक्ति पर गौरव की अनुभूति होती है, लेकिन हमें उसे विघटनकारी और दुष्प्रवृत्तियों की चपेट में आने से बचाना होगा.
Lucknow पश्चिम से भाजपा विधायक नीरज बोरा ने से कहा कि ‘नमो युवा रन’ जैसे आयोजन Prime Minister के जन्मदिन को मनाने का सबसे सुंदर तरीका है. युवा नशा मुक्त हों, हमने कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की है. नशा मुक्त और स्वस्थ युवा इस देश के एंबेसडर हैं, और ऐसे युवाओं की कोशिश से ‘विकसित भारत’ का सपना पूरा हो सकेगा.
Lucknow के अलावा उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर और आगरा में भी कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. शाहजहांपुर में ‘नमो युवा रन’ मैराथन में बड़ी संख्या में युवा और छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. मैराथन को उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने हरी झंडी दिखाई. उन्होंने युवाओं से अपनी ऊर्जा को राष्ट्रहित और सकारात्मक दिशा में लगाने का आह्वान किया.
सुरेश खन्ना ने कहा, “युवा शक्ति ही देश का भविष्य है. Prime Minister का संकल्प है कि India का युवा फिट और ऊर्जावान रहे. ऐसे आयोजन युवाओं में जागरूकता और उत्साह दोनों को बढ़ाते हैं.”
आगरा में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी ने देश के युवाओं को नशे से मुक्त रखने के लिए संदेश दिया है.
उन्होंने कहा, “Narendra Modi देश के पहले Prime Minister हैं, जिन्होंने लाल किले की प्राचीर से ‘खेलो इंडिया’ का नारा दिया. पहले के समय में सिर्फ यही कहा जाता था कि ‘पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब’, लेकिन आज खेल नीति ऐसी बन गई है कि तमाम नौकरियों के मौके हैं, बशर्ते बच्चे मेडल लेकर आएं.”
–
डीसीएच/