बीजिंग, 27 अगस्त . चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 27 अगस्त को जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से जुलाई तक बड़े चीनी उद्यमों का कुल लाभ 40 खरब 99 अरब 17 करोड़ युआन रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 3.6 फीसदी की वृद्धि है और जनवरी से जून की तुलना में 0.1 प्रतिशत अधिक है, जो स्थिरता से बहाल होने की प्रवृत्ति को जारी रखता है.
आंकड़ों के अनुसार, औद्योगिक उद्यमों का राजस्व लगातार बढ़ा है. जनवरी से जुलाई तक बड़े चीनी उद्यमों की परिचालन आय में पिछले वर्ष की समान अवधि से 2.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई और विकास दर जनवरी से जून के समान थी.
उधर, उच्च तकनीक विनिर्माण से लाभ में वृद्धि हो रही है. उपकरण निर्माण उद्योग में मुनाफा लगातार बढ़ा है. उपभोक्ता वस्तुओं के विनिर्माण उद्योग के लाभ में दोहरे अंक की वृद्धि बनी रही है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/