Thursday , 30 March 2023

प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022; प्राध्यापक- कोच के केंडिडेट्स के लिए जरूरी होगा स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट, कल से करें अपलोड

राजस्थान लोक सेवा आयोग dक ओर से आयोजित प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत प्राध्यापक- कोच (फुटबॉल, हॉकी, खो-खो, रेसलिंग, जिम्नास्टिक एंड फिजिकल एजुकेशन) की परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों को स्पोर्ट सर्टिफिकेट तथा इससे संबंधित सूचनाएं निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन अपलोड करनी होंगी. आयोग द्वारा 20 अक्टूबर तथा 21 अक्टूबर 2022 को इन पदों की परीक्षा का आयोजन किया गया था.

संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 3 मार्च से 13 मार्च 2023 तक सूचनाओं को अपलोड किया जा सकेगा. स्पोर्ट सर्टिफिकेट संबंधी प्रारूप आयोग की वेबसाइट पर प्रेस नोट के साथ तथा एग्जाम डैशबोर्ड के इंस्ट्रक्शन/लिंक्स सेक्शन में उपलब्ध है. अभ्यर्थियों को स्पोर्ट सर्टिफिकेट संबंधी सूचना इस प्रारूप में भरकर, प्रमाण-पत्र की हस्ताक्षरित प्रति के अपलोड करनी होगी. निर्धारित अवधि में सूचना प्रेषित नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को कोई अवसर देय नहीं होगा. ऐसे अभ्यर्थियों को आगामी चयन प्रक्रिया में विचारित नहीं किया जाएगा. इसकी समस्त जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं की होगी. आॅफलाइन प्रेषित सूचनाएं स्वीकार्य नहीं की जाएंगी.

सूचना अपलोड करने की प्रक्रिया

अभ्यर्थियों को रिक्रूटमेंट पोर्टल के अन्तर्गत माय रिक्रूटमेंट में एडिट एप्लीकेशन सेक्शन में संबंधित विज्ञापन के पास उपलब्ध एडिट एप्लीकेशन बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आवेदन के आइडेंटिफिकेशन एंड एनक्लोजर भाग में स्पोर्ट पर्सन सर्टिफिकेट के विकल्प का चयन कर एक ही फाइल में दोनों तरफ से स्कैन सभी प्रमाण-पत्र एवं संबंधित सूचना निर्धारित प्रारूप में अपलोड करनी होगी.

Check Also

सहरसा कोर्ट में पेशी पर आए कैदी को गोलियों से भूना, मौके पर मौत

सहरसा . व्यवहार न्यायालय में सुरक्षा में भारी चूक के बीच अपराधियों ने पेशी के …