उत्तर प्रदेश : हाथरस यौन शोषण का आरोपी प्रोफेसर रजनीश कुमार प्रयागराज से गिरफ्तार

हाथरस, 20 मार्च . उत्तर प्रदेश के हाथरस में कई छात्राओं के साथ यौन शोषण कर उनकी अश्लील वीडियो बनाने के आरोपी प्रो. रजनीश कुमार को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार किया है.

एक अज्ञात छात्रा ने रजनीश कुमार के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई थी.

पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए थाना हाथरस गेट, एसओजी, सर्विलांस, साइबर पुलिस की टीमें बनाई गई थीं. इन टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पीसी बागला डिग्री कॉलेज, हाथरस की दर्जनों छात्राओं को नौकरी लगवाने, परीक्षा में अच्छे अंक दिलाने का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने वाले रजनीश कुमार को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है.

चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि एसपी कार्यालय में गंभीर आरोपों वाली एक गुमनाम अर्जी और एक सीडी प्राप्त हुई थी. इसके बाद 13 मार्च 2025 को हाथरस गेट थाने में एफआईआर दर्ज की गई और मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी अशोक कुमार सिंह की निगरानी में तीन टीमें गठित की गईं. आरोपी प्रोफेसर को 19 मार्च 2025 को सुभाष चौराहा, सिविल लाइंस, प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पता चला कि वह 2001 से पीसी बांग्ला कॉलेज में कार्यरत था.

आरोपी 2001 में पीसी बांग्ला कॉलेज में बतौर शिक्षक नियुक्त हुआ और वर्ष 2016 में भूगोल विभागाध्यक्ष हो गया. जुलाई 2024 में उसे इस कॉलेज का चीफ प्रॉक्टर बनाया गया. उसकी शादी वर्ष 1996 में हुई, लेकिन किसी कारणों से उसकी कोई संतान नहीं हो पाई और उसकी पत्नी के साथ उसके पारिवारिक संबंध भी अच्छे नहीं रहे हैं. उसने दूसरी शादी के लिए अन्य लड़कियों से संपर्क किया. इसी दौरान एक लड़की के साथ रिश्ते की बात शुरू हुई. वह एक दिन आरोपी के घर आई और प्रोफेसर ने उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया, लेकिन उसके साथ उसका विवाह नहीं हो सका.

एकेएस/एकेजे