महाकुंभ: गंगा किनारे हाथ जोड़े नजर आईं प्रियंका की मां मधु चोपड़ा, बोलीं- ‘हर-हर गंगे’

मुंबई, 26 जनवरी . प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में पहुंचीं ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ. मधु चोपड़ा ने सोशल मीडिया एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह गंगा किनारे हाथ जोड़े नजर आईं.

सोशल मीडिया पर सक्रिय मधु चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “हर हर गंगे! गंगाजी के किनारे नाइट वॉक.”

तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा की मां पवित्र गंगा नदी के किनारे हाथ जोड़े मुस्कुराती दिखाई दीं.

इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर साझा की गई एक अन्य तस्वीर में वह आसमान की ओर निहारती दिखाई दीं. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “आसमान में दिख रहे ग्रहों के परेड को देख रही हूं.“

बता दें, महाकुंभ में फिल्म जगत की कई हस्तियां शिरकत कर चुकी हैं. इनमें अनुपम खेर, ममता कुलकर्णी, सिद्धार्थ निगम, भाग्यश्री और रेमो डिसूजा समेत अन्य का नाम शामिल है.

अनुपम खेर ने अपनी पोस्ट में महाकुंभ को आध्यात्मिक महोत्सव बताया था, साथ ही उन्होंने आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी आभार जताया था.

खेर ने इंस्टाग्राम पर महाकुंभ से एक वीडियो साझा करते हुए इसे जादूनगरी बताया था. अभिनेता ने यह भी बताया था कि यहां उन्माद है, भक्ति भाव है, जिज्ञासा है, प्रश्न है, प्रश्नों के उत्तर हैं और प्रसन्नता है. इसके साथ ही यहां आध्यात्मिक महोत्सव है.

अभिनेता ने महाकुंभ में आध्यात्मिक गुरु स्वामी अवधेशानंद गिरी से भी मुलाकात की और बताया कि उनसे मुलाकात और महाकुंभ में आना उनके लिए सौभाग्य की बात है. महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर योगी सरकार की तारीफ की और सीएम योगी का आभार भी जताया था.

वहीं, अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने संन्यास लिया है. भगवा वस्त्र में तस्वीरें और वीडियोज साझा कर उन्होंने प्रशंसकों को यह जानकारी दी थी. जूना अखाड़ा ने ममता को नया नाम ‘यामाई ममता नंद गिरि’ भी दिया.

एमटी/केआर